राहुल बोले, बेटियों को भाजपा विधायकों से बचाओ, स्मृति का करारा जवाब

 |  First Published Aug 7, 2018, 5:27 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'भाजपा और आरएसएस की विचारधारा है कि केवल पुरुष ही देश चलाएंगे और जहां किसी महिला के जुड़े होने की बात होती है, वे पीछे हट जाते हैं। वे कहते हैं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, हमें समझ नहीं आया बेटी किससे बचानी थी?' 

उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक आश्रम में लड़कियों से यौन शोषण का मामला सामने आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बलात्कार की घटनाओं पर चुप्पी साध लेते हैं। मोदी सरकार के 'बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ' के नारे पर तंज कसते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 'भाजपा विधायकों से बेटी बचाओ।' 

They talk a lot but Women's Reservation Bill is long pending. Congress told them clearly that the entire party will stand by them the day they decide to pass it.But PM doesn't say anything.Theysaid 'Beti Bachao Beti Padhao'. Hamein nahi samajh aya beti kisse bachani thi: R Gandhi pic.twitter.com/ltyVnBNYyh

— ANI (@ANI)

हालांकि उनके इस बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जोरदार पलटवार किया। उन्होंने कहा, 'देश की रक्षा मंत्री एक महिला है। विदेश मंत्री और लोकसभा की अध्यक्ष भी एक महिला है। महिलाओं का सिर्फ इसलिए अपमान करना क्योंकि वे भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ी हैं, यह दर्शाता है कि राहुल किस हद तक नीचे गिर सकते हैं।' 

India’s Defence Min is a lady, EAM is a lady & Lok Sabha Speaker is a lady. To disrespect women just because they are associated with BJP or RSS shows the level to which Rahul Gandhi will fall: Smriti Irani, Union Minister,on Rahul Gandhi's statement that women are ignored in BJP pic.twitter.com/x55HkgXKtG

— ANI (@ANI)

दरअसल, दिल्ली में एक महिला अधिकार सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे राहुल ने कहा, 'पिछले चार साल में महिलाओं के साथ जितना बुरा हुआ है, उतना पिछले 70 साल में नहीं हुआ। प्रधानमंत्री मोदी बलात्कार की घटनाओं पर कुछ नहीं बोलते हैं।'

भाजपा में महिलाओं की अनदेखी का जिक्र करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'भाजपा और आरएसएस की विचारधारा है कि केवल पुरुष ही देश चलाएंगे और जहां किसी महिला के जुड़े होने की बात होती है, वे पीछे हट जाते हैं।' उन्होंने कहा, 'वे कहते हैं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, हमें समझ नहीं आया बेटी किससे बचानी थी?' 

राहुल ने कहा, 'वे महिला आरक्षण बिल की बात करते हैं, जबकि कांग्रेस पहले ही कह चुकी है कि वह इस बिल के समर्थन में खड़ी होगी। प्रधानमंत्री कुछ नहीं कहते हैं।' राहुल ने कहा कि भाजपा महिला आरक्षण बिल लाए तो कांग्रेस साथ है, वरना कांग्रेस सत्ता में आने पर यह बिल लेकर आएगी। 

click me!