सरकार के लिए तीन दलों का ‘राज’ मंथन शुरू, महाराष्ट्र में शिवसेना का भगवा बनेगा ‘हाथ’ का सेक्युलर

By Team MyNation  |  First Published Nov 22, 2019, 6:07 PM IST

तीनों दलों की सहमति के बाद आज महाराष्ट्र में नई सरकार बनेगी। क्योंकि 24 अक्टूबर से राज्य में राजनैतिक अनिचिश्चता का माहौल है। लिहाजा शिवसेना भाजपा से अपने गठबंधन तोड़कर एनसीपी और कांग्रेस से गठबंधन बनाने की पहल की है। शिवसेना ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह राज्य में सरकार की अगुवाई करेगा और सीएम के पद पर उसका व्यक्ति शपथ लेगा।

मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर अभी मुंबई में शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी की बैठक शुरू हो गई है। इस अहम बैठक में तीन दलों के दिग्गज नेता हिस्सा ले रहे हैं। इस बैठक के बाद राज्य में नई सरकार बनाने का रास्ता साफ होगा और पहली बार ठाकरे परिवार का व्यक्ति राज्य में सीएम के पद पर शपथ लेगा।

तीनों दलों की सहमति के बाद आज महाराष्ट्र में नई सरकार बनेगी। क्योंकि 24 अक्टूबर से राज्य में राजनैतिक अनिचिश्चता का माहौल है। लिहाजा शिवसेना भाजपा से अपने गठबंधन तोड़कर एनसीपी और कांग्रेस से गठबंधन बनाने की पहल की है। शिवसेना ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह राज्य में सरकार की अगुवाई करेगा और सीएम के पद पर उसका व्यक्ति शपथ लेगा। लेकिन राज्य में भाजपा को ये मंजूर नहीं था। जिसके बाद राज्य में शिवसेना ने अपने विरोधी एनसीपी और कांग्रेस से हाथ मिलाया है। राज्य में शिवसेना के 56 विधायक, कांग्रेस के 44 और एनसीपी के 54 विधायक हैं। राज्य में अहम भूमिका कांग्रेस और एनसीपी को मिलने के साथ ही इन दोनों दलों के उपमुख्यमंत्री भी होंगे। जबकि शिवसेना के खाते में सीएम का पद होगा।

जानकारी के मुताबिक औद्योगिक राजधानी मुंबई के वर्ली इलाके में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं की बैठक हो रही है। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए शिवसेना के एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई और संजय राउत तो एनसीपी की तरफ से शरद पवार, प्रफुल पटेल, जयंति पटेल और सुनील तटकरे हैं। वहीं कांग्रेस की तरफ से सोनिया गांधी के करीबी माने जाने वाले अहमद पटेल, नसीम खान और पृथ्वीराज चव्हाण शामिल हैं। माना जा रहा है कि चाव्हाण राज्य के उपमुख्यमंत्री होंगे। वहीं एनसीपी की तरफ से अजित पवार के भी डिप्टी सीएम बनने की बात कही जा रही है। अगर आज से बैठक सही हो जातता है तो राज्य में अगले एक दो दिन में सरकार बन सकती है।

click me!