असल में कांग्रेस और शिवसेना को बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। गठबंधन सरकार में होने के बावजूद शिवसेना कांग्रेस को तवज्जो नहीं दे रही है। जबकि एनसीपी को शिवसेना हर मामले में शामिल करती है। यही नहीं राज्य में सरकार बनने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे कई बार एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात कर चुके हैं और ये बात कांग्रेस को नागवार गुजर रही है।
मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना की अगुवाई वाली महाविकास आघाड़ी सरकार में सबकुछ नहीं चल रहा है। एक तरफ जहां कांग्रेस सरकार में तवज्जो न मिलने से नाराज है। वहीं अब शिवसेना ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी पुरानी खाट हो गई है जो समय समय पर आवाज करती है। वहीं शिवसेना के कटाक्ष पर कांग्रेस का कहना है कि सहयोगी दलों को लेकर शिवसेना को शब्दों पर संयम देना चाहिए।
असल में कांग्रेस और शिवसेना को बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। गठबंधन सरकार में होने के बावजूद शिवसेना कांग्रेस को तवज्जो नहीं दे रही है। जबकि एनसीपी को शिवसेना हर मामले में शामिल करती है। यही नहीं राज्य में सरकार बनने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे कई बार एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात कर चुके हैं और ये बात कांग्रेस को नागवार गुजर रही है। कांग्रेस के तीन नेता अभी तक ये बयान दे चुके हैं कि सरकार में लिए जाने वालों फैसलों में कांग्रेस की कोई भूमिका नहीं है।
वहीं अब शिवसेना ने राज् में विधानपरिषद की सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस पर बड़ा कटाक्ष किया है। शिवसेना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पुरानी खाट हो गई है और वह समय समय पर आवाज करती रहती है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि कांग्रेस पुरानी खाट की तरह है जिससे आवाजें आने लगी हैं। वहीं शिवसेना के इस बयान के बाद कांग्रेस नाराज हो गई है और उसने शिवसेना हद में रहने की सलाह दी है। वही राज्य की विधान परिषद की 12 सीटों को लेकर है। शिवसेना और कांग्रेस के विवाद चल रहा है।
कांग्रेस 12 में सभी दलों में बराबरी की हिस्सेदारी चाहती है। लेकिन शिवसेना कांग्रेस को विधायकों की संख्या के आधार पर कम सीट देने के पक्ष में है। लिहाजा इसको लेकर दोनों दलों में ताजा विवाद चल रहा है। वहीं सामना में कांग्रेस को पुरानी खाट बताए जाने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सरकार में राज्य मंत्री बालासाहेब थोराट ने कहा कि हम सीएम से राज्य के प्रमुख मुद्दों को लेकर मिलना चाहते हैं हमने समय मांगा है। वहीं शिवसेना और कांग्रेस में चल रही खटपट को लेकर भाजपा नेता राम कदम ने तंज कसा है।