
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान दिल्ली के दौरे पर हैं। इस दौरे में शिवराज ने पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्ड़ा समेत कई नेताओं के साथ मुलाकात की। वहीं शिवराज सिंह चौहान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मिले। वहीं माना जा रहा है कि सोमवार से शुरू हो रहे सावन के महीने में शिवराज भोपाल पहुंचकर मंत्रियों को गुड न्यूज देंगे और विभागों का बंटवारा करेंगे।
असल में राज्य में कैबिनेट विस्तार के तीन दिनों के बाद भी राज्य में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा नहीं हो सका है। वहीं इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को दिल्ली पहुंचे। दिल्ली में शिवराज ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात की। वहीं इसके साथ ही शिवराज सिंह रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मिलने पहुंचे। इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान का दिल्ली में राज्य के अलग अलग मुद्दों पर कई केन्दीय मंत्रियों से मिलने का भी कार्यक्रम है।
हालांकि कैबिनेट विस्तार के बाद शिवराज सिंह का सीधे जाना कई तरह की अफवाहों का जन्म दे रहा है। हालांकि शिवाराज सिंह ने कहा कि कैबिनेट विस्तार के बाद विभागों के बंटवारे को लेकर चल रही अटकलों की जानकारी मुझे और भोपाल पहुंचकर वह इसी घोषणा करेंगे। सीएम शिवराज सिंह ने राजनाथ सिंह के मुलाकात के बात कहा कि ग्वालियर में सैनिक स्कूल खोलने की बात हुई थी और ग्वालियर, चंबल संभाग से काफी संख्या में लोग फौज में जाते हैं। लिहाजा सैनिक स्कूल खुलने के बाद इस संभाग से युवाओं के लिए सेना में अफसर बनने के अवसर बनेंगे।
विभागों को लेकर सिंधिया गुट का दबाव!
राज्य में चर्चा है कि कैबिनेट विस्तार के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया सरकार में अपने समर्थकों को अच्छे और मलाईदार विभाग दिलाना चाहते हैं। हालांकि विभागों को लेकर अंतिम सूची तैयार नहीं हुई है और माना जा रहा है कि शिवराज इसी लिए दिल्ली के तौर पर हैं। ताकि पार्टी आलाकमान से इस मामले में अंतिम मोहर लगाई जा सके।
Cannot connect to Ginger
Edit