शिवराज सरकार कोरोना संक्रमितों को दिखाएगी फिल्म, जानें क्यों

By Team MyNationFirst Published Apr 24, 2020, 8:13 AM IST
Highlights

राज्य के शिवपुरी, टीकमगढ़, मंदसौर, आगर मालवा और बैतूल सहित आठ जिलों में पिछले एक सप्ताह से नए मामले नहीं आए हैं। राज्य सरकार के पहल से उन जिलों में आर्थिक गतिविधियां पहले ही शुरू हो चुकी है, जहां कुछ समय से कोई भी पॉजिटिव केस या नए मामले सामने नहीं आए हैं।, राज्य सरकार 10 लाख नौकरियां पैदा करने की कोशिश कर रही है। 

भोपाल। मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार कोरोना संक्रमितों का मनोरंजन फिल्मों और संगीत से करने की योजना बना रही है। कोरोना संक्रमितों का सरकार मनोरंजन गीत, संगीत, फिल्मों से करेगी ताकि वह मानसिक बीमारियों से दूर रहे हैं और उन्हें आत्मविश्वास आए।

राज्य से सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि सकारात्मक भावना और अकेलापन कम करने के लिए राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कोरोनोवायरस रोगियों का मनोरंजन करेगी। ताकि वह अकेला महसूस न करें और उनमें सकारात्मक भावना विकसित हो। अस्पताल में समय बिताने के लिए मनोरंजन के साधनों, जैसे गीत, संगीत और फिल्मों के जरिए उनका मन बहलाया जाएगा।  ताकि मानसिक बीमारियों से दूर रहे हैं। असल में कोरोना संक्रमितों के अकेले रहने से उनमें मानसिक बीमारियों पैदा हो रही है। शिवराज सिंह ने कहा कि घातक वायरस के खिलाफ लड़ाई कठिन है, लेकिन असंभव नहीं है।

राज्य में हालत अच्छे हैं। राज्य के शिवपुरी, टीकमगढ़, मंदसौर, आगर मालवा और बैतूल सहित आठ जिलों में पिछले एक सप्ताह से नए मामले नहीं आए हैं। राज्य सरकार के पहल से उन जिलों में आर्थिक गतिविधियां पहले ही शुरू हो चुकी है, जहां कुछ समय से कोई भी पॉजिटिव केस या नए मामले सामने नहीं आए हैं।, राज्य सरकार 10 लाख नौकरियां पैदा करने की कोशिश कर रही है। राज्य में कोटा से 2700 से अधिक छात्रों बसों के माध्यम से वापस लाया गया है। वहीं राज्य सरकार ने वर्तमान सत्र में कक्षा एक से आठवीं कक्षा के छात्रों को सामान्य पदोन्नति दी है।

शिवराज सिंह ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक दवाईयां काफी कारगर हैं और राज्य  सरकार ने एक करोड़ से अधिक आबादी को ऐसी आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक गोलियाँ वितरित की हैं। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में अभी तक 1687 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिसमें 1401 सक्रिय मामले हैं और 203 रोगियों को डिस्चार्ज किया जा चुकी है और वहीं 83 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।
 

click me!