mynation_hindi

अखिलेश यादव को याद आए आजम खान, योगी से लगा रहे हैं गुहार

Published : Apr 23, 2020, 07:06 PM IST
अखिलेश यादव को याद आए आजम खान, योगी से लगा रहे हैं गुहार

सार

असल में आजम खान पर रामपुर में 80 से ज्यादा दर्ज मुकदमे हैं।  आजम खान पर सरकारी जमीन को कब्जाने से लेकर जौहर विश्वविद्यालय के लिए किसानों की जमीन को हड़पने का आरोप है। पिछले दिनों ही  जौहर विश्वविद्यालय के कब्जे से जमीन को जिला प्रशासन ने किसानों को लौटाया है। वहीं आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान की विधायकी फर्जी सर्टिफिकेट के कारण जा चुकी है।  

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को कोरोना  के कहर के बीच आजम खान याद आ रहे हैं। आजम खान का पूरा परिवार अपने बेटे के लिए फर्जी सर्टिफिकेट बनाने के मामले में  जेल में बंद में बंद हैं। अब अखिलेश यादव कह रहे हैं कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को आजम खान और उनकी पत्नी और बेटे को जेल से रिहा करना चाहिए क्योंकि रमजान का महीना शुरू होने वाला है।

अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आजम खान और उनके परिवार के साथ अशोभनीय व्यवहार कर रही है। लेकिन रमजान का महीना आने वाला है और राज्य सरकार को इन्हें रिहा करना चाहिए है। आजम खान, उनकी पत्नी और बेटा जेल में बंद हैं। आजम खान और उनके परिवार पर उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान का फर्जी सर्टिफिकेट बनाने का आरोप है और इसके कारण उन्हें जेल जाना पड़ा है।

 लेकिन अब अखिलेश यादव आजम खां, उनकी पत्नी व बेटे को जेल से रिहा करने की मांग राज्य सरकार से कर रहे हैं। अखिलेश यादव का कहना है कि रमजान के पवित्र दिनों में इबादत और रोजे का फर्ज अदा करने के लिए आजम खान के परिवार को जेल से रिहा करना चाहिए। अखिलेश यादव का कहना है कि आजम खां राज्यसभा के सदस्य रहे हैं और लोकसभा सांसद हैं। लेकिन राज्य सरकार को उनके प्रति दिल नरम करना चाहिए। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि प्रदेश की योगी सरकार के इशारे पर आजम खां साहब पर फर्जी मुकदमें दर्ज किए गए हैं और उन्हें जेल में रखकर प्रताड़ित किया जा रहा है।

असल में आजम खान पर रामपुर में 80 से ज्यादा दर्ज मुकदमे हैं।  आजम खान पर सरकारी जमीन को कब्जाने से लेकर जौहर विश्वविद्यालय के लिए किसानों की जमीन को हड़पने का आरोप है। पिछले दिनों ही  जौहर विश्वविद्यालय के कब्जे से जमीन को जिला प्रशासन ने किसानों को लौटाया है। वहीं आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान की विधायकी फर्जी सर्टिफिकेट के कारण जा चुकी है।

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे