इलाहाबाद के परेड ग्राउंड में लहरा रहा है फटा हुआ तिंरगा

इलाहाबाद के परेड ग्राउंड में लहरा रहा है फटा हुआ तिंरगा

 
Published : Aug 06, 2018, 01:52 PM IST

संगम नगरी इलाहाबाद के परेड ग्राउंड में लगा 50 फुट उंचा तिरंगा प्रशासन की लापरवाही के कारण फटा होने के बाद भी उतारा नहीं गया है। दरअसल इलाहाबाद के परेड ग्राउंड से सटे पार्क के मैदान पर करीब 50 फुट उंचा तिरंगा लगा हुआ है। 

संगम नगरी इलाहाबाद के परेड ग्राउंड में लगा 50 फुट उंचा तिरंगा प्रशासन की लापरवाही के कारण फटा होने के बाद भी उतारा नहीं गया है। दरअसल इलाहाबाद के परेड ग्राउंड से सटे पार्क के मैदान पर करीब 50 फुट उंचा तिरंगा लगा हुआ है। यह तिरंगा संगम आने वाले श्रद्धालुओं को दूर से ही अपनी ओर आकर्षित करने के साथ साथ दूर दराज़ से आने वाले श्रद्धालुओं और शहर के स्थानीय लोगों में देश भक्ति की भावना को जगाने का काम करता है।

वहीं दूसरी तरफ प्रशासन की लापरवाही के कारण फटने के बाद भी यह झंडा लहरा रहा है लेकिन इसपर किसी का ध्यान नहीं है। अभी हाल ही में कुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के कई मंत्री भी आए लेकिन उसके बाद भी प्रशासन का ध्यान इस पर नहीं गया।

इस पर सपा नेता रिचा सिंह ने सवाल उठाया कि इलाहाबाद से उत्तर प्रदेश सरकार में कई मंत्री है साथ कुंभ की तैयारी को लेकर बराबर मंत्रियों का आना जाना लगा हुआ है। इसके बाद भी अगर तिरंगे की तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा है तो कुंभ को लेकर सरकार कितनी तैयार है यह आप समझ सक
 

03:36लॉकडाउन के दौरान खुली शराब की दुकानों पर दिल्ली सरकार ने लगाया एक अनोखा टैक्स
03:37विदेशों में फंसे भारतीयों की लिए खुशखबरी, जल्द वापस लाया जाएगा उनको भारत
03:16आरबीआई ने की बैठक, एक बार फिर बढ़ेगी ईएमआई देने की डेडलाइन?
03:49जान के साथ-साथ अब कोरोना के चलते नौकरियों पर भी मंडराया खतरा
03:10इरफान के बाद ऋषि कपूर भी छोड़ गए दुनिया का साथ
03:46बॉलीवुड ही नहीं, समाज में एक अकेलापन छोड़ गए इरफान
03:41क्या इस बार भी एक बार फिर बढ़ेगा लॉकडाउन, या 3 मई को मिलेगी राहत?
03:39पीएम मोदी संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कुछ राज्यों ने कहा बढ़ाया जाए लॉकडाउन
04:03कोरोना के चलते उत्तर भारत में 20 साल के सबसे कम स्तर पर पहुंचा प्रदूषण
03:01पालघर मॉब लिंचिंग में 110 लोग गिरफ्तार, सीएम ठाकरे ने कहा होगी कठोर कार्रवाई