बंगाल में फिर शुरू होगी टीवी सीरियलों की शूटिंग, सात हजार के करीब पहुंची संक्रमितों की संख्या

By Team MyNation  |  First Published Jun 5, 2020, 1:57 PM IST

पश्चिम बंगाल में गुरुवार को 10 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 283 हो गई है। वहीं राज्य में कोरोना के 368 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 6,876 हो गई है। 

कोलकाता। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या सात हजार के करीब पहुंच  गई हैं वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 263 तक पहुंच गई है।  गुरुवार तक राज्य में  कोरोना के मामलों की संख्या 6,876 के स्तर पर पहुंच गई है। वहीं राज्य में दो महीने तक बंद रहने के बाद टीवी सीरियलों की शूटिंग फिर से शुरू करने का फैसला किया है। राज्य में आठ जून से बगैर बच्चों के टीवी सीरियलों के शूटिंग की अनुमति होगी।

पश्चिम बंगाल में गुरुवार को 10 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 283 हो गई है। वहीं राज्य में कोरोना के 368 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 6,876 हो गई है। राज्य में गुरुवार को 10 मरने वालों में पांच लोगों की मौत कोलकाता में, तीन हावड़ा में और दो उत्तर 24 परगना जिले में हुई है।  वहीं गुरुवार को कोलकाता में सबसे ज्यादा 94 मामले सामने आए हैं। वहीं हावड़ा में 50, हुगली में 47, उत्तर 24 परगना में 41, बांकुरा में 24, पूर्वी मेदिनीपुर में 16, बीरभूम में 14 और पश्चिम बर्दवान में 9 मामले कोरोना के सामने आए हैं।  इसके साथ ही पश्चिम मेदिनीपुर के आठ लोगों में कोरोना संक्रमित का टेस्ट पॉजिटिव आया है।

बुधवार की शाम तक राज्य में 9,606 नमूनों का परीक्षण किया गया है और इसके बाद राज्य में अब तक कुल 2,41,831 टेस्ट किए गए हैं। गुरुवार को राज्य में 188 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है जिसके बाद राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2,768 तक पहुंच गई है। उधर राज्य के कैबिनेट मंत्री अरूप विश्वास ने कहा कि दो महीने की बंदी के बाद बंगाली टेलीविजन धारावाहिकों की शूटिंग बाल कलाकारों के बिना 10 जून से शुरू होगी। बंगाली फिल्म इंडस्ट्री से लाखों रोज जुड़े हुए हैं और इन लोगों को राहत देने के लिए सरकार ने शूटिंग को शुरू करने का फैसला किया है।

click me!