देश में शुक्रवार की सुबहत तक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,26,770 तक पहुंच गई है। जबकि देश में अब तक सबसे ज्याादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 77,793 तक पहुंच गई है। जबकि महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु सबसे ज्यादा प्रभावित है। राज्य में अब तक 27,256 मामले कोरोना के सामने आ चुके हैं।
नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर जारी है। वहीं देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.2.6 लाख के करीब पहुंच गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 9,851 मामले सामने आए हैं। जबकि देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 6,348 लोगों की मौत हुई है। वहीं पिछले दिनों चीनी विशेषज्ञों की भविष्यवाणी सच साबित होती दिख रही है। चीनी विशेषज्ञों ने दावा किया था कि भारत में जून मध्य तक रोजाना 15 हजार के करीब सामने आएंगे और अब देश में मामले 10 हजार के स्तर पर पहुंच गए हैं।
देश में शुक्रवार की सुबहत तक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,26,770 तक पहुंच गई है। जबकि देश में अब तक सबसे ज्याादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 77,793 तक पहुंच गई है। जबकि महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु सबसे ज्यादा प्रभावित है। राज्य में अब तक 27,256 मामले कोरोना के सामने आ चुके हैं। जबकि दिल्ली में 25,004, गुजरात में 18,584, राजस्थान में 9,862, उत्तर प्रदेश में 9,237 और मध्य प्रदेश में 8,762 मामले सामने आए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,851 मामले सामने आए हैं जबकि मरने वालों की संख्या 6,348 तक पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 273 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। वहीं कुल मामलों की संख्या तक पहुंच गई है वहीं देश में 1,10,960 मामले सक्रिय हैं जबकि 1,09,462 लोग ठीक हो गए हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक अब तक देश में कुल 43,86,376 नमूनों का परीक्षण किया गया है वहीं देश में 24 घंटों में 1,43,661 नमूनों हुए हैं।