mynation_hindi

सीएम अमरिंदर के खिलाफ मैदान में उतरी सिद्धू की पत्नी, कैप्टन का खोला राज

Published : May 14, 2019, 12:55 PM IST
सीएम अमरिंदर के खिलाफ मैदान में उतरी सिद्धू की पत्नी, कैप्टन का खोला राज

सार

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने पंजाब से नवजोत कौर सिद्धू को टिकट नहीं दिया है। जबकि उन्हें उम्मीद थी कि पार्टी लोकसभा का टिकट देगी। नवजोत कौर चंडीगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ाना चाहती थी और इसके लिए उन्होंने पहले से ही तैयारी की थी। लेकिन यहां से पार्टी ने पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल को टिकट दिया। टिकट न मिलने के बाद हालांकि नवजोत कौर शांत रही। लेकिन मतदान से महज कुछ दिन पहले उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ बयान देकर राजनीति गर्मा दी है। 

पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नवजोत कौर ने आज कैप्टन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें कैप्टन के दबाव में ही लोकसभा का टिकट नहीं दिया गया। सिद्धू की पत्नी के इस खुलासे के बाद से पंजाब में मतदान से पहले राजनीति गर्माने लगी है और इससे पार्टी के भीतर चली आ रही गुटबाजी सामने आ गयी है।

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने पंजाब से नवजोत कौर सिद्धू को टिकट नहीं दिया है। जबकि उन्हें उम्मीद थी कि पार्टी लोकसभा का टिकट देगी। नवजोत कौर चंडीगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ाना चाहती थी और इसके लिए उन्होंने पहले से ही तैयारी की थी। लेकिन यहां से पार्टी ने पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल को टिकट दिया। टिकट न मिलने के बाद हालांकि नवजोत कौर शांत रही।

लेकिन मतदान से महज कुछ दिन पहले उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ बयान देकर राजनीति गर्मा दी है। नवजोत कौर ने कहा कि अमरिंदर सिंह ने पंजाब प्रभारी आशा कुमारी के जरिए उनका टिकट कटवाया। राज्य में कई चरणों में कांग्रेस ने नेताओं टिकट दिए, लेकिन पार्टी ने नवजोत कौर को टिकट नहीं दिया। लिहाजा अब नवजोत कौर ने कैप्टन के खिलाफ आरोप लगाकर इस राज को जनता के सामने खोला है।

पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें हैं और इन सीटों के लिए 19 मई को मतदान होना है। लेकिन ठीक मतदान से पहले नवजोत कौर ने कैप्टन पर आरोप लगाकर पार्टी के भीतर चली आ रही गुटबाजी को जगजाहिर कर दिया है। गौरतलब है कि नवजोत कौर के पति नवजोत सिंह सिद्धू भी कई बार मुख्यमंत्री के खिलाफ बयान दे चुके हैं। लिहाजा राज्य की राजनीति में उनका कैप्टन के साथ छत्तीस का आंकड़ा है।

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित