चार साल में सिख दंगों पर राहुल के बदले बोल, बयान पर हमलावर बीजेपी ने जारी किया वीडियो

By Team Mynation  |  First Published Aug 27, 2018, 1:22 PM IST

84 के सिख विरोधी दंगों में कांग्रेस के शामिल ना होने के राहुल गांधी के दावे पर सियासत गर्म हो चुकी है। लंदन में दिए गए राहुल के बयान के बाद बीजेपी ने एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में उनके पुराने कबूलनामे को दिखाया गया है जिसमें वो स्वीकार करते दिख रहें कि दंगों में कांग्रेस के कुछ नेता शामिल थे और इसके लिए उनको सजा भी हुई।

बीते शुक्रवार को लंदन में राहुल गांधी के बयान की तमाम पार्टियां आसोचना कर रही हैं। शिरोमणी अकाल दल बादल ने तो यहां तक कहा है कि अगर 84 के दंगों में कांग्रेस के नेता शामिल नहीं थे तो ये भी कहा जा सकता है कि राजीव गांधी और इंदिरा गांधी की मौत हार्ट अटैक से हुई थी। 


राहुल के बयान के इसी कड़ी में बीजेपी ने ट्वीटर पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें 2014 और 2018 में राहुल गांधी के बयानों में अंतर को दिखाया गया है। इसी वीडियो में राजीव गांधी का वो बयान भी शामिल किया गया है कि “जब बड़े पेड़ गिरते हैं तो धरती हिलती है”।

Now Rahul Gandhi wants us to believe that No One Killed the Sikhs! pic.twitter.com/ZSfqc60zUp

— BJP (@BJP4India)


बीजेपी से जारी वीडियो के पहले हिस्से में टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी का राहुल गांधी के साथ इंटरव्यू का हिस्सा शामिल किया गया है जिसमें राहुल पत्रकार के सवाल के जवाब में यह स्वीकार करते हैं कि 84 के सिख विरोधी दंगों में कांग्रेस के कुछ नेता शामिल थे और उनको इस बात की सजा भी मिल चुकी है। इसके बाद अगस्त 2018 का लंदन का वीडियो जो कि आजकल सुर्खियों में है, दिखाया गया है। इसमें राहुल गांधी सिख विरोधी दंगों में कांग्रेस की भूमिका को नकारते हुए दिख रहे हैं। इसके बाद आता वो हिस्सा जिसमें राजीव गांधी का बयान आता है कि जब बड़े पेड़ गिरते हैं तो धरती हिलती है।
 

click me!