बीजेपी नेता और चंडीगढ़ लोकसभा सीट से फिर से चुनाव लड़ रही किरण खेर ने राहुल गांधी पर हमला किया। अपने ट्विट के जरिए खेर ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को ‘हुआ तो हुआ’ के बयान पर शर्म आनी चाहिए और हमें सरदार जी की बहादुरी के लिए सलाम करना चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी और सलाहकार सैम पित्रोदा द्वारा 1984 के सिख दगों को लेकर दिए गए ‘हुआ तो हुआ’ बयान के बाद नाराज सिख समुदाय ने कांग्रेस के खिलाफ चंडीगढ़ में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी राहुल गांधी से सैम के बयान पर माफी मांगने की मांग कर रहे थे।
बीजेपी नेता और चंडीगढ़ लोकसभा सीट से फिर से चुनाव लड़ रही किरण खेर ने राहुल गांधी पर हमला किया। अपने ट्विट के जरिए खेर ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को ‘हुआ तो हुआ’ के बयान पर शर्म आनी चाहिए और हमें सरदार जी की बहादुरी के लिए सलाम करना चाहिए। खेर ने कहा कि राहुल गांधी ये आपका स्थान और समय भी है। लेकिन आपके सरदार के एक शेर ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के हत्यारों को आरोपों से बाहर कर दिया।
पंजाब आये थे आज राहुल जी पर सिखों के लिए जो सैम पित्रोदा ने कहा उसके लिए ना माफ़ी मांगी ना एक बार कोई अफ़सोस जताया। कोई शर्म नही है कांग्रेस को।
राहुल जी ने चंडीगढ़ में इतना झूठ बोला की उनका माइक भी उड़ गया, वो भी सहन न कर पाया। 3/3 pic.twitter.com/ChVgyD50Dl
प्रदर्शनकारी कांग्रेस के खिलाफ मुर्दाबाद के साथ ही कांग्रेस 1984 के सिखों दंगों की हत्यारी के नारे लगा रहे थे। जबकि कांग्रेस इस प्रदर्शन को रोकने को कोशिश कर रही है। अमेठी और रायबरेली में विकास न होने का आरोप लगाते हुए खेर ने कहा कि जब राहुल गांधी चंडीगढ़ एयरपोर्ट में आए थे तो उन्होंने इसे इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने का वादा किया।
राहुल जी आये थे चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से और आ कर के जनता को कह रहे हैं कि चंडीगढ़ में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाएंगे ? शुक्र है भगवान का आपने ये नही कहा कि हर सेक्टर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाएंगे। 2/3 pic.twitter.com/3ZIa4u45sI
— Chowkidar Kirron Kher (@KirronKherBJP)लेकिन शुक्र है कि उन्होंने चंडीगढ़ के हर सेक्टर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने का वादा नहीं किया। उन्होंने कहा कि राहुल गाधी ने चंडीगढ़ में फोन बनाने की बात कही थी, लेकिन उन्हें ये भी बताना चाहिए कि मेड इन अमेठी और रायबरेली फोन बाजार में कब आएंगे। वह पिछले 55 साल से लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं और अब आपको सच सुनना चाहिए।