mynation_hindi

सुशांत सिंह राजपूत के मौत का सदमा नहीं झेल पाई भाभी, अंतिम संस्कार के वक्त तोड़ा दम

Published : Jun 16, 2020, 08:57 AM IST
सुशांत सिंह राजपूत के मौत का सदमा नहीं झेल पाई भाभी, अंतिम संस्कार के वक्त तोड़ा दम

सार

बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर को सुनकर परिवार को बड़ा झटका लगा है। अभी सुशांत के आत्महत्या को परिवार झेल ही रहा था कि उनकी चचेरे भाभी का भी निधन हो गया। सुशांत की मौत पर उन्हें बड़ा सदमा लगा था और सोमवार को उनका भी निधन हो गया है।

पटना।  फिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत के परिवार पर एक और मुसीबत टूटी है।  सुशांत की मौत की खबर सुनकर बिहार के पुर्णिया में रहने वाले चचेरे भाई की पत्नी को सदमा लगा और उन्होंने भी सोमवार को दम तोड़ दिया। सोमवार को ही सुशांत सिंह का मुंबई में दाहसंस्कार किया किया था।

बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर को सुनकर परिवार को बड़ा झटका लगा है। अभी सुशांत के आत्महत्या को परिवार झेल ही रहा था कि उनकी चचेरे भाभी का भी निधन हो गया। सुशांत की मौत पर उन्हें बड़ा सदमा लगा था और सोमवार को उनका भी निधन हो गया है। जिस वक्त सुशांत का मुंबई में अंतिम संस्कार किया जा रहा था उस वक्त उनके भाई की पत्नी भी दुनिया से चल बसीं। जानकारी के मुताबिक सुशांत की मौत की खबर से उन्हें गहरा सदमा लगा था और उन्होंने खाना-पीना छोड़ दिया था।

सुशांत के चचेरे भाई की पत्नी सुधा देनी बिहार के पुर्णिया में रहती थीं और जिस दिन उन्हें सुशांत के आत्महत्या की खबर मिली तो तब से उनका  बुरा हाल था और उन्होंने खाना-पीना छोड़ दिया था। उन्हें  सुशांत की मौत का गहरा सदमा लगा था। उन्होंने सुशांत सिंह की अंतिम विदाई के साथ ही इस दुनिया में अंतिम सांस ली।


रविवार को की सुशांत सिंह ने आत्महत्या

सुशांत सिंह राजपूत रविवार को दोपहर में अपने घर में फांसी से लटककर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई और हर कोई सवाल उठा रहा था कि 34 साल के सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या क्यों की। क्योंकि सुशांत का फिल्म कैरियर ठीक चल रहा था और उन्हें पैसों की कोई कमी नहीं थी। वहीं सोमवार को व‍िले पार्ले स्‍थित श्‍‍मशान घाट में सुशांत सिंह के परिवार के लोगों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। 


 

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे