न्यूजीलैंड की दो मस्जिदों में फायरिंग से 49 लोगों की मौत, एक संदिग्ध गिरफ्तार

By Team MyNation  |  First Published Mar 15, 2019, 9:55 AM IST

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में गोलीबारी की खबर आ रही है। इसमें 49 लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। पहला हमला क्राइस्टचर्च के अल नूर मस्जिद में हुआ। जानकारी के मुताबिक वहां पर 49 लोगो की मौत के साथ ही कई लोगों के घायल होने की भी आशंका जताई जा रही है।

नई दिल्ली/क्राइस्टचर्च

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में गोलीबारी की खबर आ रही है। इसमें 49 लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। पहला हमला क्राइस्टचर्च के अल नूर मस्जिद में हुआ। जानकारी के मुताबिक वहां पर 49 लोगो की मौत के साथ ही कई लोगों के घायल होने की भी आशंका जताई जा रही है।

स्थानीय पुलिस की जानकारी के मुताबिक हमलावरों ने काले कपड़े पहने हैं और सिर पर हेलमेट लगाए हुए हैं। पुलिस ने इस इलाके को घेर लिया है और पुलिस और हमलावरों के बीच गोलीबारी जारी है। हमलावरों ने 49 लोगों को मार दिया है। जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर आ रही है।

एक प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया कि जब वह अपनी कार में थी तब उसने 4-5 लोगों को देखा था। जो गोलीबारी कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गोलीबारी के एक संदिग्ध  आरोपी को गिरफ्तार किया है। उधर बांग्लादेश की क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है। फिलहाल उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

Jacinda Ardern,NZ Prime Minister on shooting at a Mosque in Christchurch: This is one of New Zealand's darkest days. It was an unprecedented act of violence. Police has apprehended a person, but I don't have further details of him yet. pic.twitter.com/xzTHBjk4Xq

— ANI (@ANI)

उधर न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंड आर्डन ने इसे देश का काला दिन बताया है और उन्होंने लोगों से सुरक्षित जगह पर रहने का आग्रह किया है। पीएम ने कहा कि उनके देश में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। ऐसा कहा जा रहा है कि जहां पर फायरिंग चल रही है वहां पर क्रिकेट खिलाड़ी भी वहां फंसे हुए थे और वह किसी तरह से जान बचा कर वहां से भागे हैं। शनिवार से बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच शुरू हो रहा है।

Entire team got saved from active shooters!!! Frightening experience and please keep us in your prayers

— Tamim Iqbal Khan (@TamimOfficial28)

जानकारी के मुताबकि बांग्लादेश की टीम प्रैक्टिस के लिए मैदान जा रही थी, तभी पास के ही एक मस्जिद में गोलीबारी की खबर आई और खिलाड़ियों को बस से निकलने के लिए मना किया गया और बांग्लादेशी क्रिकेटर तमीम इकबाल ने ट्वीट करके पूरी टीम के सुरक्षित होने की सूचना दी है उन्हें इसे भयावह अनुभव बताया है।

click me!