Jul 11, 2018, 8:44 AM IST
बागपत जेल में मारे गए माफिया मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने बीजेपी के कई नेताओं और विधायकों पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया। बजरंगी की पत्नी ने अपने बयान में कहा कि बसपा के पूर्व सांसद धनन्जय सिंह, केंद्रीय संचार मंत्री मनोज सिन्हा और बीजेपी विधायक अलका राय मेरे पति की हत्या की साजिश में शामिल हैं। बजरंगी की पत्नी ने साजिश में कुछ पुलिस और एसटीएफ के अधिकारियों के भी शामिल होने की बात कही है। मुन्ना बजरंगी मुख्तार अंसारी का खास माना जाता है उसके उपर बीजेपी विधायक कृण्णानंद राय सहित कई हत्याओं का आरोप है।