mynation_hindi

15 अगस्त के दिन तिंरगा फहराने के दौरान ऐसा क्या दिखा कि लोग डर गए?

Published : Sep 09, 2018, 12:07 AM IST

बैतूल में स्वतंत्रता दिवस पर एक अनोखा नजारा देखने मिला । जिससे लोगों में सनसनी फैल गई 

बैतूल में स्वतंत्रता दिवस पर एक अनोखा नजारा देखने मिला । दरअसल बैतूल के हिवरखेड़ी गांव के हाई स्कूल में ध्वजारोहण कार्यक्रम में उस समय हड़कंप मच गया जब झंडा फहराने के तत्काल बाद झंडे के पाइप से एक बड़ा काला सांप फन फैला कर निकला।


कुछ क्षणों बाद पाइप से निकल कर जमीन में कूद कर भाग गया । सांप देख कर लोग दहशत में आ गए थे । हालांकि आज नागपंचमी होने को लेकर इसे 15 अगस्त और नागपंचमी का अनोखा नजारा मान रहे हैं।
 

03:36लॉकडाउन के दौरान खुली शराब की दुकानों पर दिल्ली सरकार ने लगाया एक अनोखा टैक्स03:37विदेशों में फंसे भारतीयों की लिए खुशखबरी, जल्द वापस लाया जाएगा उनको भारत03:16आरबीआई ने की बैठक, एक बार फिर बढ़ेगी ईएमआई देने की डेडलाइन?03:49जान के साथ-साथ अब कोरोना के चलते नौकरियों पर भी मंडराया खतरा03:10इरफान के बाद ऋषि कपूर भी छोड़ गए दुनिया का साथ03:46बॉलीवुड ही नहीं, समाज में एक अकेलापन छोड़ गए इरफान03:41क्या इस बार भी एक बार फिर बढ़ेगा लॉकडाउन, या 3 मई को मिलेगी राहत?03:39पीएम मोदी संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कुछ राज्यों ने कहा बढ़ाया जाए लॉकडाउन04:03कोरोना के चलते उत्तर भारत में 20 साल के सबसे कम स्तर पर पहुंचा प्रदूषण03:01पालघर मॉब लिंचिंग में 110 लोग गिरफ्तार, सीएम ठाकरे ने कहा होगी कठोर कार्रवाई