सर्जिकल स्ट्राइक-2 के बाद सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह मना जश्न

By Anshuman AnandFirst Published Feb 26, 2019, 1:12 PM IST
Highlights

14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद से सभी को लग रहा था कि नया भारत बदला तो जरुर लेगा। लेकिन यह कब होगा और कैसे होगा यह कोई नहीं जानता था। लेकिन अब इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं और सर्जिकल स्ट्राइक-2 के बाद भारत का बदला पूरा हो गया है। आईए आपको दिखाते हैं कि कैसे मंगलवार की रात 3.20 पर हुए हमले के बाद सोशल मीडिया पर जश्न शुरु हो गया। 

सर्जिकल स्ट्राइक-2 के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। लोग पाकिस्तान की खिल्ली उड़ाने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहते हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने दिखाई पाकिस्तान की तैयारी की तस्वीरें-

लोग जयहिंद बोलकर भारतीय सेना को बधाई दे रहे हैं

धर्मप्रेमी भारतीयों ने सर्जिकल स्ट्राइक-2 को हिंदुओं के आने वाले त्योहार शिवरात्रि से जोड़ दिया और भगवान शिव के पवित्र मंत्र बम-बम की तुलना भारतीय सेना द्वारा गिराए गए बम से की

कुछ सोशल मीडिया यूजर मंगलवार के दिन पाकिस्तान पर हुए सर्जिकल स्ट्राइक-2 को हनुमान जी से जोड़कर देख रहे हैं। क्योंकि मंगलवार बजरंगबली का दिन माना जाता है

भारतीय परंपरा में मृतकों का श्राद्ध तेरहवें दिन किया जाता है। आज पुलवामा हमले के शहीदों की तेरहवीं है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इस बात पर भी लोगों का ध्यान आकर्षित किया

कुछ लोग तो सर्जिकल स्ट्राइक-2 से इतने प्रसन्न हुए कि उनका मिजाज शायराना हो गया। 

कुछ लोग तो सर्जिकल स्ट्राइक 2 होने को अपने 15 लाख वसूल बता रहे हैं

एक सोशल मीडिया यूजर ने इसे पाकिस्तान में टमाटरों की किल्लत से जोड़ते हुए पाकिस्तानियों पर व्यंग्य किया है

एक पूर्व सैनिक ने साफ किया कि पहले की सरकारों और मोदी सरकार में क्या फर्क है

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि बेचारा पाकिस्तान जमीन से हमले की उम्मीद कर रहा था, लेकिन उसे वायुसेना के हमले की कतई उम्मीद नहीं थी। 

 

click me!