इस देश में शुरू होगी 5 जी सर्विस, 4 जी से बीस गुनी तेज होगी स्पीड

By Team MyNationFirst Published Apr 4, 2019, 1:37 PM IST
Highlights

टेलीकॉम की दुनिया में शुक्रवार से 5जी की सर्विस दस्तक देगी। अगर आप इसकी स्पीड की बात करेंगे तो ये 4 जी की तुलना में 20 गुना ज्यादा तेज होगी। हालांकि भारत में ये सेवा अगले साल के मध्य तक हो सकती है।

टेलीकॉम की दुनिया में शुक्रवार से 5जी की सर्विस दस्तक देगी। अगर आप इसकी स्पीड की बात करेंगे तो ये 4 जी की तुलना में 20 गुना ज्यादा तेज होगी। दुनिया में पहली बार दक्षिण कोरिया 5जी सर्विस शुरू करने जा रहा है। दक्षिण कोरिया ने इस मामले में अब अमेरिका और चीन को भी पीछे छोड़ दिया है। हालांकि भारत में इस सर्विस को शुरू होने में थोड़ा समय लगेगा। ऐसा माना जा रहा है कि स्पेक्ट्रम की नीलामी के करीब एक साल के बाद भारत में ये सेवा शुरू होगी।

सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि 5 जी के कई प्लान 4 जी की तुलना में सस्ते हैं। यानी ज्यादा स्पीड वाले इंटरनेट में खर्च भी कम होगा। अब अमेरिका और चीन को पीछे छोड़ते हुए दक्षिण कोरिया 5 जी को शुक्रवार से शुरू करेगा। जो टेलीकॉम के सेक्टर में एक नई इबादत लिखेगा। 5 जी की खास बात ये है कि इस की स्पीड 4 जी की तुलना में 20 गुने से भी ज्यादा है। शुक्रवार से दक्षिण कोरिया कॉमर्शियल 5जी सर्विस शुरू करने वाला दुनिया का पहला देश बन जाएगा। इसके साथ ही मोबाइल बनाने वाले कंपनी सैमसंग भी अपने 5 जी स्मार्टफोन को लांच करेगा और जिसमें ये सर्विस मिलेगी।

हालांकि अभी तक दक्षिण कोरिया, चीन और अमेरिका के बीच 5 जी सर्विस शुरू करने की होड़ मची हुई थी। लेकिन इस मामले में दक्षिण कोरिया ने बाजी मारी। हालांकि चीन में भी चुनिंदा शहरों में इसका ट्रायल शुरू हुआ है। लेकिन अधिकारिक तौर पर दक्षिण कोरिया इसे शुरू कर रहा है। जानकारी के मुताबिक किसी भी देश में 5 जी की सेवाएं शुरू होने के बाद स्मार्ट सिटी और ड्राइवरलेस कार समेत कई सेक्टर में तेजी से विकास होगा।  

जानें क्या खास है 5 जी में

5 जी सर्विस 4 जी की तुलना में सस्ती है और इसकी स्पीड भी 4 जी के सापेक्ष 20 गुना ज्यादा तेज है। इसके शुरू होने से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और वर्चुअल रियलिटी के क्षेत्र में तेजी आएगी।

भारत में कब होगी सर्विस शुरू 

जानकारी के मुताबिक अगले साल के अंत तक भारत में इस सर्विस को शुरू किया जा सकता है। क्योंकि इस साल जुलाई या अगस्त में 5 जी के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी हो सकत है। नीलामी होने के बाद टेलीकॉम कंपनियां इसके लिए ढांचा शुरू करेंगी। 
 

click me!