दक्षिण कोरिया के राजदूत बोले- राष्ट्रपति मून की भारत यात्रा ने ‘सहयोग के नए द्वार’ खोले

Published : Oct 10, 2018, 09:24 AM IST
दक्षिण कोरिया के राजदूत बोले- राष्ट्रपति मून की भारत यात्रा ने ‘सहयोग के नए द्वार’ खोले

सार

राजदूत ने जुलाई में राष्ट्रपति मून की भारत यात्रा की याद दिलाई और इस बात पर जोर दिया कि भारत ऐतिहासिक, द्विपक्षीय संबंधों के सभी क्षेत्रों में अहम साझेदार है।

भारत में दक्षिण कोरिया के राजदूत शिन बोंगकिल ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जै-इन की हालिया भारत यात्रा ने द्विपक्षीय संबंधों में ‘‘सहयोग के नए द्वार’’ खोले हैं और दोनों देशों के रिश्ते ‘‘ज्यादा जीवंत’’ हैं। 

दूतावास में आयोजित कोरिया राष्ट्रीय दिवस समारोह को संबोधित करते हुए बोंगकिल ने यह भी कहा कि तीन अंतर-कोरियाई शिखर सम्मेलनों और अमेरिका एवं उत्तर कोरिया के बीच हुए शिखर सम्मेलन से ‘‘कोरियाई प्रायद्वीप में स्थायी शांति का माहौल बन रहा है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘भारत और कोरिया के बीच ऐसे रिश्ते हैं जो अयोध्या से कोरिया गई एक राजकुमारी के वक्त के हैं, जिन्होंने वहां एक राजा से शादी की थी। अतीत में ऐसे गहरे संबंधों के साथ हम अपने कूटनीतिक संबंधों के 45 साल पूरे होने के अवसर पर मौजूदा दिनों के रिश्तों तक आए हैं।’’ 

राजदूत ने जुलाई में राष्ट्रपति मून की भारत यात्रा की याद दिलाई और इस बात पर जोर दिया कि भारत ऐतिहासिक, द्विपक्षीय संबंधों के सभी क्षेत्रों में अहम साझेदार है।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली