विधायक की सुरक्षा में तैनात एसपीओ 9 राइफल, एक पिस्तौल लेकर फरार; घाटी में हाई अलर्ट

By Gursimran Singh  |  First Published Sep 28, 2018, 11:16 PM IST

 फरार हुए एसपीओ की पहचान आदिल बशीर के रूप में हुई है। वह विधायक के सरकारी निवास से 10 हथियार लेकर फरार हुआ है। इन हथियारों में 5 एके-47 राइफल्स, 4 इंसास और एक पिस्टल है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस में कार्यरत एक एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफीसर) वाची से विधायक एजाज मीर की सुरक्षा में सेंध लगाकर 9 राइफल और एक पिस्तौल लेकर फरार हो गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'माय नेशन' को फोन पर बताया कि फरार हुए एसपीओ की पहचान आदिल बशीर के रूप में हुई है। वह विधायक के सरकारी निवास से 10 हथियार लेकर फरार हुआ है। इन हथियारों में 5 एके-47 राइफल्स, 4 इंसास और एक पिस्टल है।

बता दें कि एजाज मीर दक्षिण कश्मीर के वाची से विधायक हैं और यह एसपीओ विधायक की सुरक्षा में तैनात था। अधिकारी ने बताया कि 24 वर्षीय आदिल बशीर सोफिया के जैन पुरा इलाके का रहने वाला है और 11 मार्च 2017 को जम्मू-कश्मीर पुलिस में शामिल हुआ था। 

सुरक्षा एजेंसियां इस घटना को बड़े ही संजीदा तरीके से ले रही हैं क्योंकि उन्हें शक है कि 10 राइफल लेकर भागा आदिल बशीर किसी आतंकी संगठन में शामिल हो सकता है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं सुरक्षा बलों की संयुक्त जांच समूह ने कई जगह छापेमारी शुरू कर आदिल को तलाशने की कोशिशें शुरू कर दी है।

click me!