कश्मीर में निजी सुरक्षा में नहीं तैनात किए जाएंगे एसपीओ

By PTI BhashaFirst Published Oct 4, 2018, 2:12 PM IST
Highlights

म्मू कश्मीर पुलिस ने फैसला किया है कि सुरक्षा प्राप्त लोगों की निजी सुरक्षा के लिए अब विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) की तैनाती नहीं की जाएगी। 

जम्मू कश्मीर पुलिस ने फैसला किया है कि सुरक्षा प्राप्त लोगों की निजी सुरक्षा के लिए अब विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) की तैनाती नहीं की जाएगी। पीडीपी विधायक एजाज अहमद मीर की निजी सुरक्षा में तैनात एसपीओ के अपने साथ सात एके राइफलें और एक पिस्तौल लेकर फरार हो जाने के बाद यह फैसला किया गया है।

एसपीओ आदिल बशीर आतंकवादी समूह हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) मुनीर अहमद खान द्वारा जारी किए आदेश में कहा गया है, ‘‘यह आदेश दिया जाता है कि अब से कोई भी यूनिट/एसएसपी निजी सुरक्षा अधिकारी की ड्यूटी के लिए किसी भी विशेष पुलिस अधिकारी को तैनात नहीं करेगी और सुरक्षा प्राप्त लोगों के साथ तैनात सभी एसपीओ (एसपीओ ड्राइवरों को छोड़कर) को तत्काल वापस बुलाया जाए।’’ 

खान ने कहा कि ऐसा देखा गया कि कुछ एसपीओ सुरक्षा प्राप्त लोगों के साथ पीएसओ की ड्यूटी निभा रहे हैं। जो सुरक्षा मानदंडों के अनुसार नहीं है क्योंकि एसपीओ को पीएसओ की ड्यूटी निभाने के लिए प्रशिक्षण नहीं दिया जाता। 

उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई एसपीओ वापस नहीं आता है तो उसका मानदेय जारी नहीं किया जाएगा और ऐसे एसपीओ के नाम की सूची इस मुख्यालय को भेजी जाए ताकि उन्हें हटाने के आदेश जारी किए जाएं।’’

click me!