श्रीनगर में मुठभेड़, हिजबुल कमांडर सब्जार समेत दो आतंकवादी मारे गए

By Gursimran SinghFirst Published Oct 24, 2018, 9:19 AM IST
Highlights

सूत्रों ने 'माय नेशन' को बताया कि मारे गए दोनों आतंकी दक्षिण कश्मीर से हैं।  2016 में बुरहान वानी के खात्मे के बाद आतंकी संगठन में शामिल हो गया था पीएचडी कर चुका सब्जार अहमद भट।

सेंट्रल कश्मीर के श्रीनगर जिले के सुथू कोठेर इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियो को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर सब्जार अहमद भट के रूप में हुई है। 

मुठभेड़ बुधवार अल सुबह 2.30 बजे उस समय शुरू हुई, जब श्रीनगर के बाहरी इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे आतंकियों पर छिपे हुए आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। 

सेना की 50 आरआर और पुलिस की संयुक्त टीम ने दो आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलने के बाद सुथू कोठेर इलाके की घेराबंदी की थी। 

पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, 'पांच घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद दो आतंकियों को मार गिराया गया।'

सूत्रों ने 'माय नेशन' को बताया कि मारे गए दोनों आतंकी दक्षिण कश्मीर से हैं।  दोनों 2016 में बुरहान वानी के खात्मे के बाद आतंकी संगठन में शामिल हो गए थे। 

सूत्रों के अनुसार, मारे गए आतंकियों में से एक हिजबुल का टॉप कमांडर सब्जार अहमद भट है। वहीं दूसरी उसका साथी आसिफ है। सब्जार पीएचडी करने के बाद आतंकी बना था। 

फिलहाल, एहतियाती कदम उठाते हुए इलाके की इंटरनेट सेवाएं रोक दी गई हैं। स्थानीय प्रशासन ने लोगों के साथ झड़प की किसी भी आशंका को टालने के लिए धारा 144 लगा दी है। कुलगाम में दो दिन पहले मुठभेड़ के बाद भड़की भीड़ के बीच हुए संदिग्ध धमाके में सात लोगों की मौत हो गई थी।

इस बीच, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर आम नागरिकों से एनकाउंटर साइट के पास ना जाने की अपील की है। हालांकि श्रीनगर के बाहरी इलाके में प्रदर्शन की खबरें हैं।

"

"

click me!