स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस एक चूक के कारण लाखों लोगों को भुगतना पड़ सकता है नुकसान

By Team MyNationFirst Published Jan 31, 2019, 9:51 AM IST
Highlights

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जिन लोगों का खाता है उनके लिए यह खबर चींता वाली साबित हो सकती है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जिन लोगों का खाता है उनके लिए यह खबर चींता वाली साबित हो सकती है। क्योंकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक ऐसी बड़ी चूक कर दी है जिसकी वजह से लाखों खातों की जानकारी लीक हो गई है। 

बुधवार को सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने की-सर्वर को सुरक्षित करना भूल गया, जिसके कारण कई खातों की जानकारी सार्वजनिक होने का खतरा है। बताया जा रहा है कि इस सर्वर में बैंक खातों की जानकारी, खाते में मौजूद बैलेंस से जुड़ी काफी संवेदनशील जानकारी मौजूद थी।

जानकारी के मुताबिक, बैंक के खाते लीक होने की जानकारी एक रिसर्च द्वारा पता लगी थी। जिसके बाद उन्होंने इसके बारे में जानने की और कोशिश की। रिसर्चर के द्वारा बताया गया था कि बैंक की ओर से सर्वर पर किसी पासवर्ड को नहीं रखा गया है, ऐसे में कोई भी व्यक्ति डाटा को एक्सेस कर सकता है।

हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ है कि यह सर्वर कब से बिना किसी पासवर्ड के खुला हुआ था। कहा जा रहा है जब बैंक से इस मामले में पुछा गया तो उन्होंने किसी भी तरह की टिप्पणी करने से मना कर दिया।

रिपोर्ट के अनुसार, बिना पासवर्ड का यह हिस्सा SBI Quick था। जिसके जरिए बैंक की ओर से किसी भी खाता धारक को फोन कॉल या मैसेज किया जा सकता है। बैंक की वेबसाइट पर भी इस बात की जानकारी दी हुई है, ‘‘इस सिस्टम के जरिए आप अपने खाते से जुड़ी सभी जानकारियां अपने फोन पर पास सकते हैं।’’

रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि जिस दौरान यह सर्वर बिना किसी पासवर्ड के खुला हुआ था। इस दौरान बैंक के सभी खाताधारकों को मैसेज भी भेजे गए थे। सोमवार को ही बैंक की ओर से करीब 30 लाख मैसेज भेजे गए हैं।

अब सवाल यह उठता है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश का सबसे बड़ा बैंक है और ऐसे में यह लापरवाही सामने आई कोई छोटी बात नहीं हैं। यह लापरवाही बैंक की सुरक्षा को लेकर भी कई सवाल उठाता है।

click me!