स्टेट बैंक की एमडी अंशुला कांत संभालेगी वर्ल्ड बैंक की कमान

Published : Jul 13, 2019, 03:39 PM IST
स्टेट बैंक की एमडी अंशुला कांत संभालेगी वर्ल्ड बैंक की कमान

सार

विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन करने वाले लोगों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मैनेजिंग डायरेक्टर अंशुला कांत का नाम भी शामिल हो गया है। जिन्हें वर्ल्ड बैंक का एमडी और सीएफओ चुना गया है।   

नई दिल्ली. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मैनेजिंग डायरेक्टर अंशुला कांत को प्रमुख जिम्मेदारी मिली है। उन्हें वर्ल्ड बैंक ने मैनेजिंग डॉयरेक्टर और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर बनाया है। बैंक के प्रेसीडेंट ने इसकी घोषणा की। सीएफओ कांत पर वर्ल्डबैंक ग्रुप के फाइनेंशियल  और रिस्क मैनेजमेंट की जिम्मेदारी रहेगी। 

कौन हैं अंशुला कांत
अंशुला कांत ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से इकॉनोमिक आनर्स किया है। इसके बाद दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। पिछले साल ही उन्होंने एसबीआई में बतौर एमडी का पद संभाला था। इससे पहले वे एसबीआई की उप प्रबंध निदेशक और सीएफओ थीं। अंशुला कांत को देश की सबसे बड़ी बैंक एसबीआई की फाइनेंशियल मैनेजमेंट को बेहतर बनाने के लिए जाना जाता है। एसबीआई के सीएफओ के तौर पर वह 38 अरब डॉलर के रेवेन्यू और 500 अरब डॉलर का एसेट मैनेज कर चुकी हैं।

वर्ल्ड बैंक ने की तारीफ
वर्ल्डबैंक के प्रेसिडेंट डेविड मालपास ने अंशुला की नियुक्ति की घोषणा करते हुए कहा- अंशुला के पास 35 साल का एक्सपीरियंस है। उन्हें बैंकिंग, फाइनेंस का अनुभव है। सीएफों को तौर पर उन्होंने एसबीआई में इनोवेटिव टेक्नोलॉजी का बखूबी इस्तेमाल किया है। रिस्क, ट्रेजरी फंडिंग और रेगुलेटरी कंप्लायंस और ऑपरेशन से जुड़ी लीडरशिप की चुनौतियों से निपटने में उनका प्रदर्शन शानदार है। उन्हें एसबीआई के कैपिटल बेस और लांग टर्म सस्टेनिबिलिटी की स्ट्रेटजी बनाने का श्रेय जाता है। 
 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली