क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग की पत्नी से 4.5 करोड़ की धोखाधड़ी, केस दर्ज

By Team MyNationFirst Published Jul 13, 2019, 2:10 PM IST
Highlights

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती सहवाग ने अपने बिजनेस पार्टनर के खिलाफ दिल्ली पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी है। आरती ने अपने कारोबारी पार्टनर पार्टनर रोहित कक्कड़ पर आरोप लगाया है कि उनका फर्जी हस्ताक्षर कर रोहित ने बैंक से साढ़े चार करोड़ रुपये का कर्ज लिया है। जबकि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

मुल्तान के सुल्तान के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग की पत्नी के साथ 4.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का केस सामने आया है। सहवाग की पत्नी की फर्म के हिस्सेदार ने उनकी पत्नी आरती के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर बैंक से लोन लिया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक सहवाग की पत्नी एक फर्म चलाती है। इसमें उनके साथ और भी हिस्सेदार हैं। लेकिन आरोपी हिस्सेदार रोहित कक्कड़ ने सहवाग की पत्नी के फर्जी हस्ताक्षर बैंक से 4.5 करोड़ रुपये का कर्ज ले लिया है। लेकिन आरती को अब इसके बारे में मालूम चला है। लिहाजा उन्होंने इसके लिए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती सहवाग ने अपने बिजनेस पार्टनर के खिलाफ दिल्ली पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी है। आरती ने अपने कारोबारी पार्टनर पार्टनर रोहित कक्कड़ पर आरोप लगाया है कि उनका फर्जी हस्ताक्षर कर रोहित ने बैंक से साढ़े चार करोड़ रुपये का कर्ज लिया है।

जबकि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उनका कहना है कि रोहित ने उनके फर्जी हस्ताक्षर किए हैं। आरती का आरोप है कि कक्कड़ के साथ ही अन्य छह लोगों ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। आरती का कहना है कि कक्कड़ ने उनके पति का गलत नाम इस्तेमाल कियाय है और उसका फायदा उठाया है।  क्योंकि वीरेन्द्र सहवाग के नाम से आसानी से कर्ज मिल सकता है।

लिहाजा रोहित कक्कड़ ने उनके पति का नाम इस्तेमाल कर इसका फायदा लिया है। फिलहाल आरती ने दिल्ली पुलिस की ईओडब्ल्यू सेल ने रोहित कक्कड़ समेत छह आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद अभी तक किसी की गिरफ्तार नहीं हुई है। लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी।

click me!