त्ताधारी पार्टी भाजपा की वापसी के न आने के संकेतों का असर शेयर बाजार में भी देखने को मिला। शेयर बाजार खुलते ही 500 अंक गिरा। एनएसई में भी 150 पाइंट से ज्यादा गिरावट देखने को मिली। उधर कल आरबीआई के अध्यक्ष उर्जित पटेल के इस्तीफे का असर भी बाजार में देखने को मिला।
पांच राज्यों में चुनाव परिणाम में सत्ताधारी पार्टी भाजपा की वापसी के न आने के संकेतों का असर शेयर बाजार में भी देखने को मिला। शेयर बाजार खुलते ही 500 अंक गिरा। एनएसई में भी 150 पाइंट से ज्यादा गिरावट देखने को मिली। उधर कल आरबीआई के अध्यक्ष उर्जित पटेल के इस्तीफे का असर भी बाजार में देखने को मिला।
असल में एक्टिज पोल के नतीजों के बाद बाजार में गिरावट देखने को मिल रही थी। कल भी बाजार में गिरावट देखने को मिली। लेकिन आज सुबह बाजार खुलते ही सेंसेक्स 500 अंक नीचे गिरा उसके साथ ही निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिली। बाजार में हैवीवेट स्टॉक्स रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की शुरुआत लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट के साथ हुई।
फिलहाल आरआईएल 2 फीसदी की गिरावट के साथ 1070 रुपए पर कारोबार कर रहा है। वहीं एचडीएफसी बैंक 2.67 फीसदी की कमजोरी के साथ निफ्टी 50 में टॉप लूजर बना हुआ है। इसके अलावा इंडसइंड बैंक में 2.64 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 2.19 फीसदी और एचपीसीएल में 1.92 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 34475 के आस-पास और निफ्टी10340 के करीब नजर आ रहा है। दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी दिख रही है। आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों मे भी बिकवाली दिख है जिसके चलते बैंक निफ्टी 1.2 फीसदी कमजोरी देखने को मिली। बाजार में आज फार्मा, और पीएसयू बैंक को छोड़कर सभी अहम इंडेक्स में कमजोरी दिख रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 500 अंक 34475 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 145 अंक 10340 के आसपास कारोबार कर रहा है। उधर बाजार में आज डॉलर के मुकाबले रुपये में भी कमजोरी देखने को मिली और रुपया 1.12 रुपये की कमजोरी के साथ 72.46 के स्तर पर खुला है।