mynation_hindi

आसमान से गिरेगी आफत: दिल्ली एसीआर में जोरदार बारिश तो बिहार-यूपी में बिजली गिरने की आशंका

Published : Jul 13, 2020, 07:19 PM IST
आसमान से गिरेगी आफत: दिल्ली एसीआर में जोरदार बारिश तो बिहार-यूपी में बिजली गिरने की आशंका

सार

मौसम विभाग का कहना है कि कम दबाव वाले क्षेत्र हिमालय की तहलटी से उत्तर पूर्वी और पूर्वी राज्यों से मानसून बढ़ रहा है और कई जगहों पर 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश होने की संभावना है।

नई दिल्ली। बारिश के मौसम में भी दिल्ली और एनसीआर में उमस जारी है। हालांकि अब दिल्ली वालों को इससे निजात मिल सकती है। मौसम विभाग के दावों पर विश्वास किया जाए तो दिल्ली और एनसीआर में मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश हो सकती है। वहीं बिहार और उत्तर प्रदेश में आसमान से बिजली गिर सकती है। 

विभाग के मुताबिक देश के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी और बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में स्थिति विकट बनी हुई है। इन दोनों राज्यों में नेपाल से आने वाली नदियों में जलस्तर बढ़ा हुआ है और कई गांवों में प्रवेश कर चुका है। वहीं कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं।  मौसम विभाग का कहना है कि कम दबाव वाले क्षेत्र हिमालय की तहलटी से उत्तर पूर्वी और पूर्वी राज्यों से मानसून बढ़ रहा है और कई जगहों पर 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश होने की संभावना है।

वहीं 14 से 16 जुलाई के बीच उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत में एक बार फिर मानसून सक्रिय होगा और बारिश हो सकती है। विभाग का कहना है कि दिल्ली और एनसीआर में मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश हो सकती है। जबकि पूर्वी बिहार और पड़ोसी राज्यों में ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है और इसके कारण पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिनों तक बारिश होने की संभावना है। वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार में बिजली गिर सकती है। 

यूपी बिहार में तेज बारिश के साथ गिर सकती है बिजली

मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि उत्तर प्रदेश और बिहार में जोरदार बारिश हो सकती है। इसके साथ ही इन दोनों राज्यों में बिजली भी गिर सकती है। हालांकि बिहार में आसमान से गिरने वाली बिजली का कहर जारी है। राज्य में आसमान से बिजली गिरने का कारण कई लोगों की मौत हो गई है। वहीं राज्य में जोरदार बारिश के कारण कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं।

दिल्ली को मिलेगी उमस से राहत

विभाग का कहना है कि हालांकि रविवार को दिल्ली में बारिश में संभावना थी। लेकिन बारिश नहीं हुई। लेकिन अब 14 और 15 जुलाई को तेज बारिश होने की आशंका हो सकती है। 
 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण