जिद पर अड़े राहुल आज जा सकते हैं घाटी के दौरे पर, प्रशासन बोला दिक्कतें बढ़ाने को न आएं

By Team MyNation  |  First Published Aug 24, 2019, 7:54 AM IST

जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी के साथ विपक्षी पार्टियों के 9 और नेता भी घाटी के दौरे पर जा सकते हैं। हालांकि उन्हें श्रीनगर एयरपोर्ट से बाहर आने दिया जाएगा या नहीं इसको लेकर संशय है। क्योंकि अभी तक जितने भी नेताओं ने घाटी के दौरे पर जाने की कोशिश की है। वह सफल नहीं हो सके हैं। प्रशासन ने उन्हें एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने दिया है। कुछ समय पहले कांग्रेस के ही नेता गुलाम नबी आजाद और माकपा के नेता सीताराम येचुरी भी वहां जाने की कोशिश कर चुके हैं।

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज कई विपक्षी दलों के नेताओं के साथ श्रीनगर के दौरे पर जाने की तैयारी में है। हालांकि अभी तक जम्मू कश्मीर में किसी भी बड़े नेता के जाने वहां नहीं जाने दिया गया है। लेकिन राहुल गांधी जिद पर अड़े और वहां जाने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि प्रशासन ने साफ तौर पर कह दिया है कि वह जनता की दिक्कतों को बढ़ाने के लिए यहां पर न आएं।

जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी के साथ विपक्षी पार्टियों के 9 और नेता भी घाटी के दौरे पर जा सकते हैं। हालांकि उन्हें श्रीनगर एयरपोर्ट से बाहर आने दिया जाएगा या नहीं इसको लेकर संशय है। क्योंकि अभी तक जितने भी नेताओं ने घाटी के दौरे पर जाने की कोशिश की है। वह सफल नहीं हो सके हैं।

राहुल गांधी के साथ जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस से गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, माकपा से सीताराम येचुरी, भाकपा के डी. राजा, डीएमके के टी सिवा, राजद के मनोज झा और तृणमूल से दिनेश त्रिवेदी शामिल होंगे। इनके साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भी जाने की बात कही जा रही है। हालांकि इसी बीच शुक्रवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने बैठक कर इस मुद्दे पर चर्चा हुई। 

प्रशासन ने उन्हें एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने दिया है। कुछ समय पहले कांग्रेस के ही नेता गुलाम नबी आजाद और माकपा के नेता सीताराम येचुरी भी वहां जाने की कोशिश कर चुके हैं। लेकिन वह वहां लोगों से नहीं मिल सके और प्रशासन ने उन्हें वापस भे दिया है। राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू है और राज्य से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद प्रशासन काफी सख्त है।

असल में राहुल गांधी काफी अरसे से वहां जाने की बात कर रहे हैं। लेकिन अभी तक नहीं जा सके हैं। पिछले दिनों राहुल गांधी और राज्यपाल सत्यपाल मलिक के बीच में सोशल मीडिया में कश्मीर दौरे को लेकर जंग भी हो चुकी है। तब राज्यपाल ने कहा था कि सही समय आने दीजिए वह प्लेन भी भेजेंगे।

फिलहाल राहुल गांधी की इस यात्रा पर जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने साफ कहा कि राजनेताओं को अभी श्रीनगर के दौरे से बचना चाहिए। क्योंकिं उनके आने से आम जनता को काफी दिक्कतें हो सकती हैं और कई इलाकों में अभी भी पाबंदी लगी है।

कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दल लगातार कश्मीर दौरे की मांग कर रहे हैं। राज्य में ज्यादातर नेताओं को नजरबंद किया गया है और उनसे किसी को नहीं मिलने दिया जा रहा है। इस मामले को लेकर विपक्षी दल केन्द्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

click me!