पिता का था इतना डर, छात्र ने जान देना समझा बेहतर

By Team MyNationFirst Published Aug 3, 2019, 6:53 PM IST
Highlights

शनिवार सुबह मकतूल छात्र अपनी मां पूनम के साथ स्कूटी से स्कूल जाने के लिए निकला था । उसने मां को स्कूल के गेट के सामने उतार दिया था । छात्र ने मां से कहा कि आप चलिए मै स्कूटी मे पेट्रोल डलवाकर आ रहा हूं । इसके बाद छात्र वापस नहीं लौटा । पेट्रोल पंप के बगल में एक पार्क है जिसमें बबूल के पेड़ो का घना जंगल है । अंशुमान ने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार ली ।

कानपुर. 17 साल का अंशुमान पढ़ाई में थोड़ा कमजोर था. उसके टेस्ट में 3 या 4 नंबर ही आते थे. इस शनिवार उसकी पेरेंट्स टीचर मीटिंग होने वाली थी. अंशुमान को लगा टीचर उसकी शिकायत उसके पैरेंट्स से करेंगी. इसीलिए उसने शनिवार सुबह खुद को पिता की लाइसेंसी बन्दूक से गोली मार ली. अब मां बाप का बुरा हाल है.   

पिता की नाराजगी का डर था 

कानपुर के गोविंदनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले अंशुमान के पिता योगेन्द्र सिंह ठेकेदार हैं. उनके दो बच्चे हैं बड़ा बेटा अंशुमान 12वीं का छात्र था. उसका पिछले दिनों टेस्ट हुआ था जिसका रिजल्ट शनिवार को आना था. इसी से घबरा कर उसने टीचर से रिक्वेस्ट भी की थी कि उसके पैरेंट्स को कुछ न बताये नहीं तो उन्हें गुस्सा आएगा और उसे पीटेंगे. अंशुमान हरमिलाप स्कूल का छात्र था । 

क्या था घटनाक्रम  
शनिवार सुबह अंशुमान मां पूनम के साथ स्कूटी से स्कूल जाने के लिए निकला था । उसने मां को स्कूल के गेट के सामने उतार दिया था । छात्र ने मां से कहा कि आप चलिए मै स्कूटी मे पेट्रोल डलवाकर आ रहा हूं । इसके बाद अंशुमान वापस नहीं लौटा । पेट्रोल पंप के बगल में एक पार्क है जिसमें बबूल के पेड़ो का घना जंगल है । अंशुमान ने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार ली । छात्र की मां पूनम सेंगर का कहना है कि बेटा दो दिनो से परेशान लग रहा था । वो ठीक से खाना भी नहीं खा रहा था और घर पर भी गुमसुम रहता था । मैने उससे पूछने का प्रयास भी किया लेकिन उसने कुछ नहीं बताया । 

पुलिस का ये मानना है 
गोविंद नगर इंस्पेक्टर संजीवकांत मिश्रा के मुताबिक एक छात्र ने लाइसेंसी रिवाल्वर से सुसाइड किया है । किन्ही वजहो से वो परेशान चल रहा था  । छात्र के परिजन जो तहरीर देंगे उसी आधार पर कार्यवाई की जाएगी ।  

click me!