Anindya Banerjee | Published: Aug 7, 2018, 10:50 AM IST
बता दें कि बांग्लादेश में सड़क सुरक्षा की मांग को लेकर देशभर के छात्र सड़कों पर उतर गए हैं। कई जगह हिंसक प्रदर्शन हुए हैं जिसमें कई लोग जख्मी हुए हैं।आंदोलन की गंभीरता को देखते हुए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। शनिवार को आंदोलन हिंसक हो गया और ढाका के जिगताला में 100 से ज्यादा छात्र जख्मी हो गए थे।
चश्मदीदों का कहना है कि आंदोलन पर काबू पाने के लिए पुलिस ने रबर की गोलियां चलाईं और आंसू गैस के गोले छोड़े। हालांकि बांग्लादेश सरकार ऐसी बातों को खारिज़ कर रही है।