बांग्लादेश में छात्रों के आंदोलन और आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के खिलाफ भारतीय युवा सड़कों पर उतर आए हैं। सैकड़ों की संख्या में इकट्ठे छात्रों ने कोलकाता में बांग्लादेशी उप दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने बांग्लादेशी बच्चों के प्रति अपना समर्थन जताया। प्रदर्शन के दौरान छात्रों की सुरक्षाबलों से मामूली झड़प भी हो गई, इस दौरान उन्होंने बैरिकेडिंग तोड़ दी और जमकर नारेबाजी की।
बता दें कि बांग्लादेश में सड़क सुरक्षा की मांग को लेकर देशभर के छात्र सड़कों पर उतर गए हैं। कई जगह हिंसक प्रदर्शन हुए हैं जिसमें कई लोग जख्मी हुए हैं।आंदोलन की गंभीरता को देखते हुए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। शनिवार को आंदोलन हिंसक हो गया और ढाका के जिगताला में 100 से ज्यादा छात्र जख्मी हो गए थे।
चश्मदीदों का कहना है कि आंदोलन पर काबू पाने के लिए पुलिस ने रबर की गोलियां चलाईं और आंसू गैस के गोले छोड़े। हालांकि बांग्लादेश सरकार ऐसी बातों को खारिज़ कर रही है।