काबुल में शादी समारोह में आत्मघाती हमला, 63 लोगों की मौत 182 घायल

By Team MyNationFirst Published Aug 18, 2019, 10:25 AM IST
Highlights

मिली जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान  की राजधानी काबुल के पश्चिम क्षेत्र के दुबई शहर में एक शादी समारोह था और जिसमें ये आत्मघाती हमला हुआ है। वहां पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक आत्मघाती हमलावर खचाखच भरे रिसेप्शन हॉल में घुस गया और वहां उसने खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया। अभी तक 63 से ज्यादा लोगों के मारे जाने और 182 लोगों के घायल होने की खबर है। 

नई दिल्ली। अफगानिस्तान के काबुल में एक शादी समारोह में एक आत्मघाती हमले में 63 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है। जबकि इममें 182 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। फिलहाल अभी तक किसी भी आतंकी गुट ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।

काबुल में शनिवार को ये आत्मघाती हमला एक शादी समारोह में हुआ था जिसमें करीब 12 सौ से ज्यादा लोग मौजूद थे। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हालांकि अभी तक अफगान सरकार ने मरने वालों और घायलों की संख्या के बारे में कुछ नहीं बताया है लेकिन मीडिया रिपोर्टस में ये संख्या बताई जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान  की राजधानी काबुल के पश्चिम क्षेत्र के दुबई शहर में एक शादी समारोह था और जिसमें ये आत्मघाती हमला हुआ है। वहां पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक आत्मघाती हमलावर खचाखच भरे रिसेप्शन हॉल में घुस गया और वहां उसने खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया।

अभी तक 63 से ज्यादा लोगों के मारे जाने और 182 लोगों के घायल होने की खबर है। ऐसा कहा जा रहा है कि ये संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि शादी समारोह में 12 सौ से ज्यादा लोग मौजूद थे। यह हमला अल्पसंख्यक शिया हजारा समुदाय का घर कहे जाने वाले पश्चिम काबुल के दुबई सिटी वेडिंग हॉल में विस्फोट हुआ है।

अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के मुताबिक शनिवार रात 10.40 (भारतीय समयनुसार रात 11.40) बजे हुए इस आत्मघाती हमले के अभी तक किसी भी गुट ने जिम्मेदारी नहीं ली है। लिहाजा अभी हमले के कारणों की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है।

वहां पर मौजूद एक चश्मदीद मोहम्मद तोफान का कहना है कि शादी के हॉल में लगभग 1,200 लोगों को आमंत्रित किया गया था। राजधानी काबुल में एक महीने के दौरान ये दूसरा आत्मघाती हमला है। इससे पहले आठ अगस्त को हुए हमले में 14 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 145 लोग घायल हो गए थे। 

click me!