‘गुगली’ वाले बयान से बेनकाब हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी: सुषमा स्वराज

By Team MyNationFirst Published Dec 2, 2018, 10:26 AM IST
Highlights

विदेश मंत्री ने कहा, इस तरह के बयान से साफ है कि पाकिस्तान के मन में सिख भावनाओं के प्रति कोई सम्मान नहीं है।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी पर उनके‘गुगली’ वाले बयान को लेकर तीखा निशाना साधा। सुषमा ने कहा कि इससे कुरैशी बेनकाब हो गए है। इस तरह के बयान से साफ है कि पाकिस्तान के मन में सिख भावनाओं के प्रति कोई सम्मान नहीं है।

सुषमा ने सिलसिलेवार ट्वीट किए। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान के श्रीमान विदेश मंत्री - नाटकीय ढंग से की गई आपकी 'गुगली' वाली टिप्पणियों ने आपको बेनकाब कर दिया है। इससे पता चलता है कि आपके मन में सिख भावनाओं के प्रति कोई सम्मान नहीं है। आप केवल ‘गुगली’ फेंकते हैं।’ 

Mr.Foreign Minister of Pakistan - Your 'googly' remarks in a dramatic manner has exposed none but YOU. This shows that you have no respect for Sikh sentiments. You only play 'googlies'. /1

— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj)

Let me explain to you that we were not trapped by your 'googlies'. Our two Sikh Ministers went to Kartarpur Sahib to offer prayers in the Holy Gurudwara. /2

— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj)

उन्होंने कहा, ‘मैं आपको बता देना चाहती हूं कि हम आपकी 'गुगली' में फंसे नहीं हैं। हमारे दो सिख मंत्री पवित्र गुरुद्वारा में मत्था टेकने के लिए करतारपुर साहिब गए थे।’ 

गौरतलब है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बृहस्पतिवार को दावा किया था कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने करतारपुर गलियारे के लिए आधारशिला कार्यक्रम में भारत सरकार की मौजूदगी सुनिश्वित करने के लिए ‘गुगली’ फेंकी। 

कुरैशी के बयान से एक दिन पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय वार्ता की बहाली की संभावना से साफ तौर पर इनकार करते हुए कहा था कि जब तक पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को रोक नहीं देता, तब तक बातचीत संभव नहीं है।
 

click me!