mynation_hindi

देवबंद से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों से लखनऊ में पूछताछ

Published : Feb 23, 2019, 12:41 PM ISTUpdated : Feb 23, 2019, 01:44 PM IST
देवबंद से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों से लखनऊ में पूछताछ

सार

सहारनपुर के देवबंद से गिरफ्तार किए गए जैश ए मोहम्मद के दो संदिग्ध कश्मीरी आतंकवादियों शहनवाज तेली और आकिब अहमद तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजे गए हैं। इन्हें कड़ी सुरक्षा में लखनऊ ले जाया गया है, जहां इनसे पूछताछ की जा रही है। 

देवबंद से गिरफ्तार किए गए जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को लेकर एटीएस की टीम सहानरपुर जिला कारागार पहुंची। 

यहां पर इन दोनों आतंकियों को ट्रांजिट रिमांड पर देने के लिए विशेष अदालत लगाई गई। जेल में लगभग आधा घंटा तक न्यायिक प्रक्रिया अपनाने के बाद इन दोनों आरोपियों को तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया गया। इसके बाद कड़ी सुरक्षा में इन दोनों आतंकवादियों को लखनऊ ले जाया गया। 

यह भी पढ़िए- देवबंद से हुई गिरफ्तारी

शहनवाज और आकिब को देवबंद के होस्टल से गिरफ्तार करने के बाद दोपहर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया था। लेकिन वहां भीड़ अधिक होने की वजह से इन दोनों को जिला कारागार में पहुंचाया गया और वहीं पर विशेष अदालत लगाई गई। 

"

पुलिस ने एक प्रेस रिलीज जारी करके बताया है कि शहनवाज तेली जम्मू कश्मीर के कुलगाम का रहने वाला है जबकि आकिब अहमद कश्मीर के पुलवामा का निवासी है। 

यह दोनों पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के सक्रिय सदस्य हैं और सहारनपुर में रहकर आतंकियों की भर्ती का काम कर रहे थे। यह देवबंद के छात्रों के बीच आतंकी विचारधारा का प्रसार कर रहे थे।

शहनवाज और आकिब खुद को छात्र बताकर देवबंद के विद्यार्थियों के बीच घुलने मिलने की कोशिश करते थे। दोस्ती करने के बाद यह दोनो छात्रों को गुमराह करके उन्हें जैश ए मोहम्मद में भर्ती होने के लिए प्रेरित करते थे।   

पुलिस ने जानकारी दी है कि इन दोनों के बारे में एक जागरुक छात्र ने सूचना दी। जिसे इन दोनों ने आतंकी बनाने की कोशिश की थी। जिसके बाद पुलिस ने अपने मुखबिरों के जरिए इन दोनों पर नजर रखी। इनकी गतिविधियां संदेहास्पद पाए जाने के बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया।
 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण