संदिग्ध परिस्थियों में चीनी नागरिक की मौत

By Team MyNation  |  First Published Sep 4, 2019, 5:22 PM IST

चीन के एक नागरिक की संदिग्ध परिस्थितियों में नोएडा में मौत हो गई है। वह एक्सप्रेस वे घायल अवस्था में मिला था। फिलहाल उसका पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। पुलिस उसके परिजनों का इंतजार कर रही है।  
 

ग्रेटर नोएडा: एक्सप्रेस वे पर सेक्टर 105 के पास शुक्रवार को घायल अवस्था मे मिले चीनी नागरिक की इलाज के  दौरान मौत हो गयी।  लेकिन उसका पोस्टमार्टम नही हो सका। फिलहाल पुलिस उनके परिजनों का इंतज़ार कर रही है । पुलिस इस मामले में बारीकी से जाँच करने में जुट गई है ।

पूरा मामला कुछ इस प्रकार है चीनी नागरिक जांग लिसू उर्फ एरिक बिजनेस मीटिंग के सिलसिले में 4 अगस्त को नोएडा आये थे ।वह सेक्टर 70 स्थित एक गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे । 29 अगस्त की रात को वह सेक्टर 63 में बैटरी बनाने वाली कम्पनी चलाने वाले संदीप कुमार व उनकी एक परिचित महिला मित्र के साथ सेक्टर 18 में एक बार पार्टी में गए थे ।

पार्टी के बाद तीनो कार से वापस लौट रहे थे तो दोनो लोग तो घर पहुँच गए लेकिन एरिक नही पहुचे ।पुलिस ने बताया की तहरीर के अनुसार इन लोगो ने ज़्यादा ड्रिंक की थी एरिक बार बार खिड़की से बाहर निकल रहा था हो सकता है उसी के चलते एरिक कार से कही गिर गया हो जिसका इनको भी नही पता चला। 

 इन्होंने उसका फोन भी मिलाया जो नही मिला अगले दिन वो एक्सप्रेस वे पर गम्भीर हालात में पड़ा मिला आनन फानन में हॉस्पिटल में एडमिट किया जहां दो दिन के इलाज के दौरान मंगलवार उनकी मौत हो गयी । फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है । एरिक के परिजनों को उसकी मौत की सूचना दे दी गयी है ।
 

click me!