पुलिस हिरासत में संदेहास्पद मौत

By Team MyNation  |  First Published Aug 25, 2019, 6:53 PM IST

उत्तर प्रदेश के अमेठी में पुलिस अभिरक्षा में एक अभियुक्त की मौत के बाद हंगामा मच गया।  परिजनो ने पुलिसकर्मियों पर पीट-पीट कर मारने का आरोप  लगाया है।  
 

अमेठी :  शिवरतनगंज थाना क्षेत्र की चौकी इन्हौना के प्रभारी पर आरोप लगाया गया है कि उनकी पिटाई से पुलिस अभिरक्षा में एक चोर की मौत हो गई। परिजनों के हंगामे के बाद यह 
मामला तूल पकड़ने पर एसपी अमेठी दल बल के साथ मौके पर पहुंची और उन्होंने गहनता से घटना स्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में भेजकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दिया है। 

जानकारी के अनुसार राम औतार पासी निवासी भिखारीपुर मजरे पन्हौना को शिवरतन गंज थाना क्षेत्र के चौकी इन्हौना के प्रभारी ने बीती रात चोरी के शक में हिरासत में लिया था। परिजनो का आरोप है कि पुलिस अभिरक्षा में राम औतार की बेरहमी से पिटाई की गई जिसमें उसकी मौत हो गई। वहीं सीएचसी के डाक्टर सुनील चौधरी ने भी बताया कि पुलिस उक्त व्यक्ति को मृत अवस्था में इलाज के लिए लेकर पहुंची थी। 

मृतक के पिता राम अभिलाक ने बताया कि डायल हंड्रेड पुलिस उनके बेटे को पकड़ कर पुलिस चौकी इन्हौना ले गई थी उन्हें ये ख़बर मिली थी। उसके बाद वहां से उसे थाने पर भेज दिया गया था। पिता ने बताया कि कल उनका पुत्र घर से कानपुर जाने के लिए निकला था तब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। और आज उसे थाने के सिपाही से सूचना लगी के लड़का थाने पर है, बाद में प्रधान ने सूचना दी के अस्पताल पहुंचो। जब अस्पताल पहुंचे तो लड़का मर चुका था। 

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद अमेठी एसपी डॉ.ख्याति गर्ग, सीडीओ प्रभुनाथ, एडीएम वंदिता श्रीवास्तव, एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी, हैदरगढ़ के सीओ एस के राय सहित तमाम आला अधिकारी थाना शिवरतनगंज में मामले की पड़ताल कर रहे हैं। एसपी ने कहा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, मामले की जांच चल रही है दोनो रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्यवाही की जाएगी। 
 

click me!