केंद्रीय मंत्री मुख्तार नकवी बहन से फोन पर बदतमीजी, पुलिस ने दर्ज किया केस

By Team MyNationFirst Published Sep 18, 2019, 7:26 PM IST
Highlights

केन्द्रीय मंत्री के रिश्तेदार भी शोहदों से बच नहीं पा रहे हैं। बरेली में मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन की आपत्तिजनक फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी गई। जिसके बाद उन्हें अश्लील कॉल आने लगे। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। 

बरेली :  उतर प्रदेश के बरेली में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन फरहत नक़वी का फोटो आपत्तिजनक तरीके से एडिट करके उननंबर के साथ किसी ने फेसबुक और सोशल मीडिया पर डाल दिये, उसके बाद उनके फोन पर लोगो के अश्लील कॉल आने लगे  जिससे परेशान होकर केंद्रीय मंत्री की बहन ने एक दर्जन लोगों के खिलाफ किला थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

फरहत नक़वी का कहना है कि उनके मोबाइल नंबर पर लगातार आपत्तिजनक कॉल आ रही हैं। ऑडियो और वीडियो कॉल में लोग गलत बात कर रहे हैं। पता लगा कि कई व्हाट्सएप ग्रुपों पर उनका एडिट फोटो उनके नंबर, भद्दे कमेंट्स के साथ डाल दिया। इसकी शिकायत उन्होंने सीओ 2 से की और उन्हें आश्वासन मिला था कि उनके आईटी एक्ट के पुराने मामले में नए नामों को शामिल कर लिया जाएगा।

 हालांकि इस मामले में प्रभावी कार्रवाई न होती देख फरहत ने केबिनेट मंत्री चेतन चौहान से फोन पर शिकायत की जिसके बाद मंत्री ने एडीजी बरेली जोन अविनाश चंद्र से फरहत के मामले में प्रभावी कार्रवाई कराने को पैरवी की।फरहत ने एडीजी से  मिल कर शिकायत की जिसके बाद  बारह नामजद सहित कई अज्ञात लोगो के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज कर ली गई है।

जिस तरह हाई प्रोफाइल मामले में भी लोग शरारत करने से बाज नही आ रहे है उससे समाज में महिलाओं की स्थिति का आभास होता है, इस मामले में पुलिस की कार्यवाही का अब भी इतंजार है।

click me!