mynation_hindi

नाना पाटेकर की मुश्किल नहीं हुई कम , तनुश्री दत्ता क्लीन चिट के खिलाफ दायर करेंगी याचिका

Published : Jul 08, 2019, 07:48 AM IST
नाना पाटेकर की मुश्किल नहीं हुई कम , तनुश्री दत्ता क्लीन चिट के खिलाफ दायर करेंगी याचिका

सार

मी टू कैंपेन में अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने मशहूर अभिनेता नाना पाटेकर के खिलाफ आरोप लगाए थे। लेकिन पुलिस ने जांच के बाद उन्हें क्लीन चिट दे दी थी। लेकिन अब तनुश्री ने इस मामले में आगे याचिका दाखिल करने का इरादा बना लिया है।   

मुंबई: फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता नाना को क्लीन चिट दिए जाने के खिलाफ याचिका दायर करेंगी नाना को पुलिस ने अपनी जांच के बाद क्लीन चिट दे दी थी। लेकिन ओशिवारा पुलिस स्टेशन द्वारा दायर इस बी-समरी रिपोर्ट का तनुश्री ने विरोध किया है। अंधेरी में रेलवे मोबाईल कोर्ट में उनकी तरफ से वकील नितिन सतपुते हाजिर हुए। जिन्होंने तनुश्री की आगे की रणनीति के बारे में जानकारी दी है। 

तनुश्री दत्ता ने पूरी दुनिया में चल रहे मी टू आंदोलन के तहत बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर के खिलाफ कथित रुप से यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। लेकिन मुंबई पुलिस ने अपनी जांच के बाद इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट जमा कर दी थी। जिसमें नाना पाटेकर को क्लीन चिट दे दी गई थी। इस क्लोजर रिपोर्ट को अभी एक महीना भी नहीं हुआ है। 

तनुश्री के वकील नितिन सतपुते ने जानकारी दी है कि अदालत ने पुलिस की बी-समरी रिपोर्ट के खिलाफ एक याचिका दायर करने के लिए समय दे दिया है, तनुश्री की लीगल टीम वहां मौजूद थी, लेकिन सुनवाई के दौरान ओशिवारा पुलिस स्टेशन का एक भी अफसर कोर्ट रूम में मौजूद नहीं था।  मामले को 7 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। 

मुंबई पुलिस ने इस मामले में जून के महीने में ही बी समरी रिपोर्ट दायर कर दी थी। जिसमें कहा गया था कि पर्याप्त सबूतों के न मिलने की वजह से पुलिस ने इस मामले को बंद कर दिया है। 

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे