script type="application/ld+json"> { "@context": "https://schema.org", "@type": "WebSite", "name": "MyNation Hindi", "url": "https://hindi.mynation.com", "potentialAction": { "@type": "SearchAction", "target": "https://hindi.mynation.com/search?topic={search_term_string}", "query-input": "required name=search_term_string" } }

टीचर ने खोज निकाला 50 साल पहले दुर्घटनाग्रस्त हुए वायुसेना के विमान का मलवा

Jul 31, 2018, 5:37 PM IST

हरियाणा शिक्षा विभाग में संस्कृत टीचर संदीप आर्य ने भारतीय वायुसेना के 50 साल पहले दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के मलबे को ढूंढ निकालने में सफलता हासिल की। 1 जुलाई से सन्दीप अपनी टीम के साथ हिमाचल के ढाका ग्लेशियर में माउंटेनिंग के लिए गए थे। यहां जाने पर उनको पता चला कि इसी इलाके में 1968 में भारतीय वायुसेना के विमान एन-12 दुर्घटनाग्रस्त हुआ था जिसे आज तक ढूंढा नही जा सका है। उसके बाद संदीप ने अपनी टीम के साथ ढाका ग्लेशियर में सर्च अभियान चलाकर इस विमान के मलबे को ढूंढ निकाला। संदीप ने इसकी वीडियो फ़ोटो बनाकर सेना को भेज दी है। सन्दीप ने बताया कि एक जुलाई से 15 जुलाई तक उनकी टीम ढाका ग्लेशियर में थी जिसके दौरान उन्हें विमान का मलवा और एक जवान का शव दिखाई दिया। विमान का मलबा कई किलोमीटर तक फैला हुआ है। साथ ही सन्दीप को अफसोस इस बात का भी है कि जवान के शव को अपने साथ नही ला सके क्योंकि उनके पास इतने संसाधन नही थे।