अमेरिकी चुनावों में भारत की यात्रा को भुनाने की तैयारी में टीम ट्रम्प

By Team MyNationFirst Published Feb 29, 2020, 7:15 AM IST
Highlights

ट्रंप टीम ने अमेरिका में भारतीयों को लुभाने के लिए एड लॉन्च किया। ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हैं और उनकी पार्टी  भारतीय अमेरिकी मतदाताओं को लुभाने के लिए उनकी भारत की यात्रा को बड़ा मुद्दा बनाने जा रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की चुनाव प्रचार अभियान टीम ने भारतीय-अमेरिकी मतदाताओं को टारगेट करते हुए एक नए एड को लॉन्च किया है। 

नई दिल्ली।  इस साल अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी भारत की यात्रा को भुनाने की तैयारी में है और इसके लिए टीम ट्रंप ने उनकी भारत की यात्रा को लेकर कई एड तैयार किए हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय काफी अहम भूमिका निभाते हैं। इसके लिए राष्ट्रपति ट्रंप की पार्टी काफी धन खर्च कर रही है।

ट्रंप टीम ने अमेरिका में भारतीयों को लुभाने के लिए एड लॉन्च किया। ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हैं और उनकी पार्टी  भारतीय अमेरिकी मतदाताओं को लुभाने के लिए उनकी भारत की यात्रा को बड़ा मुद्दा बनाने जा रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की चुनाव प्रचार अभियान टीम ने भारतीय-अमेरिकी मतदाताओं को टारगेट करते हुए एक नए एड को लॉन्च किया है। माना जा रहा है कि ट्रंप आने वाले दिनों में भारतीयों को आकर्षित करने के लिए कुछ ऐलान कर सकते हैं। वह अपनी भारत यात्रा के दौरान लिए गए फैसले और समय को विभिन्न विज्ञापनों के जरिए प्रचारित कर रहे हैं।

ट्रम्प से वापस लौटने के बाद सोशल मीडिया खासतौर से फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, स्ट्रीमिंग सेवाओं और ऑनलाइन न्यूज मीडिया के जरिए इन्हें प्रचारित किया जा रहा है और इसे दो सप्ताह तक चलाया जाएगा। ट्रम्प ने अपनी भारत यात्रा के दौरान में बड़े पैमाने पर रोड शो किया था और वह अपने परिवार के साथ साबरमती आश्रम और ताजमहल भी गए थे। ट्रंप ने अपने विज्ञापन के जरिए प्रवासी भारतीयों के लिए संदेश दिया है और लिखा है कि “आपके योगदान ने हमारी संस्कृति और अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है। मैं हमेशा तुम्हारे लिए लड़ूंगा! 
 

click me!