हेलीकॉप्टर को लेकर लड़े तेज प्रताप और तेजस्वी, एक एयरपोर्ट से घर लौटा

By Team MyNation  |  First Published May 5, 2019, 1:34 PM IST

यादव परिवार में तेज प्रताप और तेजस्वी यादव के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। चुनाव में तेजस्वी यादव ने अपने करीबियों को टिकट दिए। जबकि तेज प्रताप के किसी भी करीबी नेता को टिकट नहीं दिया। जिसके बाद तेज प्रताप यादव ने अपने करीबी नेताओं को राबड़ी-लालू मोर्चा बनाकर टिकट दिया। जो राजद प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

लालू प्रसाद यादव की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनता दल में उनके बेटों की लड़ाई चरम पर है। तेज प्रताप अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं तो आज तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई को प्रचार के लिए जा रहे हेलिकॉप्टर में जगह नहीं दी। हालांकि तेज प्रताप ने कहा कि कुछ लोग चाहते हैं कि वह रैली में न जा सकें। लिहाजा वह अब वापस जा रहे हैं।  

पिछले दो महीने से राजद में बागी नेता की तरह व्यवहार कर रहे तेज प्रताप यादव को अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के साथ गोपालगंज में प्रचार के लिए जाना था। इसके लिए हेलिकॉप्टर की व्यवस्था की गयी थी। लेकिन दोनों एक साथ हेलिकॉप्टर में नहीं जा सके। क्योंकि तेजस्वी यादव के हेलिकॉप्टर में जगह नहीं मिली क्योंकि उन्हें बोर्डिंग पास नहीं दिया गया था। लगातार विवादों में चल रहे तेजप्रताप छोटे भाई तेजस्वी के साथ नहीं जा पाने से काफी नाराज दिखे। दो दिन पहले ही तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा था कि लालू जी चुनाव के दौरान एक दर्जन रैलियां किया करते थे, लेकिन कुछ लोग तो दो रैली में ही पस्त हो जाते हैं।

गौरतलब है कि यादव परिवार में तेज प्रताप और तेजस्वी यादव के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। चुनाव में तेजस्वी यादव ने अपने करीबियों को टिकट दिए। जबकि तेज प्रताप के किसी भी करीबी नेता को टिकट नहीं दिया। जिसके बाद तेज प्रताप यादव ने अपने करीबी नेताओं को राबड़ी-लालू मोर्चा बनाकर टिकट दिया। जो राजद प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। यादव परिवार में वर्चस्व की जंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तेज प्रताप यादव ने दो दिन पहले खुद को बिहार का दूसरा लालू प्रसाद यादव घोषित किया। हालांकि अभी राजद की कमान एक तरह से तेजस्वी यादव संभाल रहे हैं।

आज तेजप्रताप और तेजस्वी को एक साथ गोपालगंज और महाराजगंज में हेलिकॉप्टर से चुनावी रैली में जाना था। लेकिन उन्हें तेजस्वी के साथ जगह नहीं मिली। लिहाजा दोनों भाईयों के बीच मनमुटाव किस स्तर पर जा चुका है। वो इसी बात से समझा जा सकता है। हालांकि राजद से नाराज होने के बावजूद तेजप्रताप ने शनिवार को अपनी मां राबड़ी देवी के साथ मनेर और पाटलिपुत्र लोकसभा इलाके में बहन मीसा भारती के लिए वोट मांगे थे। आज रैली में न जा पाने के बाद तेज प्रताप ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पार्टी के ही कुछ लोग नहीं चाहते हैं कि मैं तेजस्वी के साथ चुनाव प्रचार में न जा सकें और मुझे हेलीकॉप्टर का बोर्डिंग पास नहीं दिया।

click me!