क्या तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या में हो गया है समझौता?

By Team MyNation  |  First Published May 2, 2019, 1:23 PM IST

 असल में तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या के बीच शादी के बाद से ही खराब हो गये थे। जिसके कारण तेजप्रताप ने ऐश्वर्या के परिवार के साथ ही अपने परिवार से भी दूरी बना ली थी। तेज प्रताप यादव की नाराजगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता कि उन्हें चंद्रिका यादव के खिलाफ प्रचार करने का फैसला कर दिया। 

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या के बीच का समझौता हो गया है या फिर तलाक का जो मामला कोर्ट में चल रहा है। उसे तेज प्रताप यादव वापस लेने वाले हैं। अगर तेज प्रताप यादव के ससुर और सारण से राजद के प्रत्याशी चंद्रिका राय के दावों पर विश्वास किया जाए तो दोनों के बीच जल्द ही रिश्तों में सुधार आएगा और तेज प्रताप ऐश्वर्या को अपने घर ले जाएंगे।

चंद्रिका राय ने दावा किया है कि उनके दामाद तेज प्रताप यादव और उनकी बेटी ऐश्वर्या राय वैवाहिक रिश्ते में आयी दरार जल्द ही खत्म होने वाली है। चंद्रिका राय सारण से यूपीए गठबंधन के प्रत्याशी हैं और यहां पर उनका मुकाबला बीजेपी के प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी से है। असल में तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या के बीच शादी के बाद से ही खराब हो गये थे। जिसके कारण तेजप्रताप ने ऐश्वर्या के परिवार के साथ ही अपने परिवार से भी दूरी बना ली थी।

तेज प्रताप यादव की नाराजगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता कि उन्हें चंद्रिका यादव के खिलाफ प्रचार करने का फैसला कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया था कि ऐश्वर्या का परिवार उन पर ऐश्वर्या को टिकट देने का दबाव बना रहा है। लेकिन चंद्रिका राय के दावे के बाद लगता है कि दोनों के बीच रिश्तों में सुधार हो रहा है। लाल प्रसाद यादव का परिवार भी चाहता है कि तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या के बीच रिश्तें सुधर जाएं। चंद्रिका राय ने कहा कि उम्मीद पर दुनिया कायम है और जल्द ही दोनों के बीच संबंध जल्द ही सुधर जाएंगे।

गौरतलब है कि पिछले साल मई में तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या की शादी हुई थी। लेकिन कुछ महीनों के बाद ही दोनों के बीच रिश्ते खराब हो गए। तेज प्रताप का दावा था कि ऐश्वर्या का परिवार उनकी राजनीति और परिवार के मामलों में हस्तक्षेप करता है। इसके लिए तेज प्रताप यादव ने कोर्ट पहुंच कर ऐश्वर्या से तलाक का केस दर्ज किया और कई गंभीर आरोप लगाए। गौरतलब है कि चंद्रिका राय के पिता दारोगा प्रसाद राय बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। वह बिहार में सामाजिक न्याय के सबसे बड़े नेता माने जाते थे।
 

click me!