मीसा ने ऐसा क्या कह दिया कि तेज प्रताप यादव पड़े नरम, तेजस्वी संग पाटलिपुत्र में करेंगे चुनाव प्रचार

By Team MyNationFirst Published May 9, 2019, 3:28 PM IST
Highlights

असल में बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार में इस बार केवल मीसा भारती ही लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। जबकि पहले लालू प्रसाद यादव के तमाम रिश्तेदार चुनाव लड़ते थे। हालांकि तेज प्रताप यादव अपनी मां राबड़ी देवी को लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते थे। लेकिन उन्होंने मना कर दिया। राबड़ी भी मीसा भारती का प्रचार करने के लिए पाटलिपुत्र गयी हैं। लेकिन मीसा भारती दोनों भाईयों के बीच बन चुकी खाई को लेकर काफी नाराज हैं और वह दोनों को एक साथ फिर से लाने की कोशिश कर रही हैं।

बिहार में लालू प्रसाद यादव की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनता दल के बागी नेता तेज प्रताप यादव अपनी बहन मीसा भारती के खातिर नरम पड़ गए हैं। तेज प्रताप ने अपने बहन से वादा किया है कि वह उनके लिए प्रचार करेंगे और इसमें तेजस्वी यादव का भी साथ लेंगे। लिहाजा बहन को जिताने के लिए तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी के प्रति अपनी नाराजगी कम की है।

 असल में बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार में इस बार केवल मीसा भारती ही लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। जबकि पहले लालू प्रसाद यादव के तमाम रिश्तेदार चुनाव लड़ते थे। हालांकि तेज प्रताप यादव अपनी मां राबड़ी देवी को लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते थे। लेकिन उन्होंने मना कर दिया। राबड़ी भी मीसा भारती का प्रचार करने के लिए पाटलिपुत्र गयी हैं। लेकिन मीसा भारती दोनों भाईयों के बीच बन चुकी खाई को लेकर काफी नाराज हैं और वह दोनों को एक साथ फिर से लाने की कोशिश कर रही हैं।

लिहाजा मीसा ने तेज प्रताप को समझाया और तेजस्वी के प्रति अपना रूख नरम करने की अपील की। बड़ी बहन बात को रखते हुए तेज प्रताप ने तेजस्वी के प्रति अपनी नाराजगी कम कर दी है। उधर मीसा ने दोनों भाईयों से कहा कि इस बार उनके पिता जी साथ नहीं हैं और दोनों भाईयों का आपस में लड़ना सही नहीं है। लिहाजा दोनों को एक होकर दुश्मनों के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी।

हालांकि तेज प्रताप मीसा के उस बयान को लेकर नाराज हैं, जिसमें उन्होंने तेजस्वी को लालू प्रसाद यादव का वास्तविक उत्तराधिकारी बताया। अभी तक तेजस्वी के खिलाफ बयान देकर पार्टी की मुश्किलें बढ़ा रहे तेज प्रताप ने तेजस्वी के साथ अपना फोटो साझा करते हुए उनकी जमकर सराहना की। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही तेजस्वी यादव ने अपने हेलिकॉप्टर में तेज प्रताप को जगह नहीं दी। जिसके कारण वह नाराज होकर घर चले गए थे।

click me!