डॉक्टरों, मेडिकल स्टॉफ और पुलिस कर्मियों को इंसेंटिव देगी तेलंगाना सरकार

Published : Apr 02, 2020, 02:02 PM IST
डॉक्टरों, मेडिकल स्टॉफ और पुलिस कर्मियों को इंसेंटिव देगी तेलंगाना सरकार

सार

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि सरकार कोरोनावायरस को रोकने के लिए सभी उपाय कर रही है और लोगों को भी इसके लिए सहयोग करने की जरूरत है। राज्य के हजारों डाक्टर, मेडिकल स्टॉफ और पुलिसकर्मी इसे रोकने के लिए कई दिनों से लगातार काम कर रहे हैं।

हैदराबाद। कोरोना संकट के बीच तेलंगाना सरकार राज्य के डाक्टर, चिकित्सा कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों को इंसेंटिव देने की योजना बना रही है।  हालांकि कितना दिया जाएगा। इसके लिए सरका योजना बना रही है और जल्द ही इसके लिए घोषणा की जाएगी।  मुख्यमंत्री के कार्यालय ने एक बयान में कहा, इंसेंटिव के लिए जल्दी ही मुख्यमंत्री औपचारिक घोषणा करेंगे।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि सरकार कोरोनावायरस को रोकने के लिए सभी उपाय कर रही है और लोगों को भी इसके लिए सहयोग करने की जरूरत है। राज्य के हजारों डाक्टर, मेडिकल स्टॉफ और पुलिसकर्मी इसे रोकने के लिए कई दिनों से लगातार काम कर रहे हैं। लिहाजा राज्य सरकार राज्य के चिकित्सा कर्मचारियों, चिकित्सकों और पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहन देने की योजना बना रही है।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी किया है जिसके तहत सीएम ने चिकित्सा, स्वास्थ्य और पुलिस कर्मियों के कर्मचारियों के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन का भुगतान करने का फैसला किया है। इंसेंटिव कितना दिया जाएगा इसके लिए राज्य सरकार प्रस्ताव तैयार कर रही है और इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय इसकी घोषणा करेगा। गौरतलब है कि इससे पहले तेलंगाना सरकार ने मंत्रियों, विधायकों, एमएलसी और आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और अन्य सहित सभी सरकारी कर्मचारियों के वेतन में 50 से 75 प्रतिशत की वेतन कटौती करने का फैसला किया था।

वहीं राज्य के सीएम के. चंद्रशेखर राव ने चिकित्सा और स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के कर्मचारियों के लिए पूरे महीने का वेतन देने का फैसला किया है।  बुधवार को ही दिल्ली के निजामुद्दीन में एक धार्मिक कार्यक्रम  में हिस्सा लेने वाले तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और अभी तक राज्य में नौ की मौत हो चुकी है जबकि तीस नए मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है, मंगलवार  को ही छह लोगों की मौत राज्य में हुई। ये लोग वो हैं जो तब्लीगी जमात के कार्यक्रमें गए थे।

PREV

Recommended Stories

एस. आर. लुथरा इंस्टिट्यूट में ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर तृतीय छात्र सम्मेलन, 7 टीमों ने प्रस्तुत किए शोध पत्र
Inter School-Club Taekwondo Championship Surat: 16-18 जनवरी तक सूरत के 2000 खिलाड़ियों का महाकुंभ