महागठबंधन 2018 की ईस्ट इंडिया कंपनी है- असदुद्दीन ओवैसी

Published : Nov 05, 2018, 06:34 PM IST
महागठबंधन 2018 की ईस्ट इंडिया कंपनी है- असदुद्दीन ओवैसी

सार

विपक्षी गठबंधन को निशाने पर लेते हुए ओवैसी ने कहा है कि यह महागठबंधन नहीं, 2018 की ईस्ट इंडिया कंपनी है। 

लोकसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ महागठबंधन की तैयारी कर रहे विपक्षी दलों पर एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा हमला बोला है। विपक्षी गठबंधन को निशाने पर लेते हुए ओवैसी ने कहा है कि यह महागठबंधन नहीं, 2018 की ईस्ट इंडिया कंपनी है। 

 

ओवैसी तेलंगाना चुनावों में मतदान से पहले जनसभा को संबोधित कर रहे थे,इसी दौरान उन्होंने विपक्षी एकता की हवा निकाली। उनके निशाने पर राज्य की पार्टियां थीं। ओवैसी भाषण में कांग्रेस, टीडीपी और अन्य पार्टियों पर हमलावर रहे। 

ओवैसी ने कहा कि, 'मैं बताता हूं कि यह क्यों 2018 की ईस्ट इंडिया कंपनी है। तेलंगाना का गठन हुआ और अब तेलंगाना के निर्णय चंद्रबाबू नायडू लेंगे,जो कि विजयवाड़ा में बैठते हैं? नागपुर की आरएसएस द्वारा फैसले होंगे? या दिल्ली में कांग्रेस अब सारे जरूरी फैसले लेगी?"


गौरतलब है कि तेलंगाना में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने पिछले दिनों 95 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। बाकी 24 सीट कांग्रेस ने तेलुगू देशम और अन्य सहयोगी दलों के लिए छोड़ी है। कांग्रेस तेलंगाना इकाई के प्रमुख उत्तम कुमार रेड्डी ने यह घोषणा की थी। तेलंगाना में विधानसभा की 119 सीटें हैं, जिसके लिए 7 दिसंबर को चुनाव होने हैं। 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली