विपक्षी गठबंधन को निशाने पर लेते हुए ओवैसी ने कहा है कि यह महागठबंधन नहीं, 2018 की ईस्ट इंडिया कंपनी है।
लोकसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ महागठबंधन की तैयारी कर रहे विपक्षी दलों पर एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा हमला बोला है। विपक्षी गठबंधन को निशाने पर लेते हुए ओवैसी ने कहा है कि यह महागठबंधन नहीं, 2018 की ईस्ट इंडिया कंपनी है।
This is not Mahakutumbi (alliance of Congress-TDP and others), this is 2018’s East India Company. I’ll tell you why. Telangana was formed. Now will decisions of Telangana be made by Naidu who sits in Vijayawada? By Nagpur based RSS ? By Congress in Delhi?: Asaduddin Owaisi, AIMIM pic.twitter.com/cG37i6Kjr3
— ANI (@ANI)ओवैसी तेलंगाना चुनावों में मतदान से पहले जनसभा को संबोधित कर रहे थे,इसी दौरान उन्होंने विपक्षी एकता की हवा निकाली। उनके निशाने पर राज्य की पार्टियां थीं। ओवैसी भाषण में कांग्रेस, टीडीपी और अन्य पार्टियों पर हमलावर रहे।
ओवैसी ने कहा कि, 'मैं बताता हूं कि यह क्यों 2018 की ईस्ट इंडिया कंपनी है। तेलंगाना का गठन हुआ और अब तेलंगाना के निर्णय चंद्रबाबू नायडू लेंगे,जो कि विजयवाड़ा में बैठते हैं? नागपुर की आरएसएस द्वारा फैसले होंगे? या दिल्ली में कांग्रेस अब सारे जरूरी फैसले लेगी?"
गौरतलब है कि तेलंगाना में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने पिछले दिनों 95 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। बाकी 24 सीट कांग्रेस ने तेलुगू देशम और अन्य सहयोगी दलों के लिए छोड़ी है। कांग्रेस तेलंगाना इकाई के प्रमुख उत्तम कुमार रेड्डी ने यह घोषणा की थी। तेलंगाना में विधानसभा की 119 सीटें हैं, जिसके लिए 7 दिसंबर को चुनाव होने हैं।