mynation_hindi

स्वतंत्रता दिवस से पहले बड़े आतंकी हमले से बची दिल्ली

Gursimran Singh |  
Published : Aug 06, 2018, 12:46 PM IST
स्वतंत्रता दिवस से पहले बड़े आतंकी  हमले से बची दिल्ली

सार

 रविवार देर रात सुरक्षा एजेंसियों ने 8 ग्रेनेड लेकर दिल्ली के लिए निकले जम्मू-कश्मीर के एक युवक को बस में सवार होने से पहले दबोचा, दिल्ली में बड़ी आतंकी वारदात की थी साजिश

सुरक्षा एजेंसियों ने रविवार देर रात राजधानी दिल्ली को निशाना बनाने की आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। रात करीब 11 बजे दिल्ली जाने वाली बस में सवार होने से पहले ही सुरक्षा एजेंसियों ने एक शख्स को आठ जिंदा ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया है। इस शख्स की पहचान अवंतीपोरा के डांगर पोरा के रहने वाले इरफान हुसैन वानी के तौर पर हुई है। वह स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में एक बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए दिल्ली में तबाही का सामान पहुंचाने जा रहा था। 

सूत्रों के अनुसार, वानी का ताल्लुक आतंकी जाकिर मूसा के संगठन गजवा-उल-हिंद से है। वह जाकिर के नंबर दो रेहान के संपर्क में था। सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू पुलिस को अलर्ट किया और इसके बाद वानी को दिल्ली जाने वाली बस में सवार होने से पहले ही पकड़ लिया गया। उसके पास से 8 जिंदा ग्रेनेड और 60,000 रुपये बरामद किए गए। मामले की जांच से जुड़े एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने 'माय नेशन' को बताया, 'यह निश्चित रूप से आतंकी वारदात से जुड़ा मामला है। जांच अभी शुरुआती दौर में है, इसलिए कुछ अन्य कहना जल्दबाजी होगी।'

"

उधर, जम्मू के आईजी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर जम्मू में अलर्ट के चलते पुलिस को ये कामयाबी मिली है।

"

गिरफ्तार किए गए शख्स पर गांधीनगर पुलिस स्टेशन में सेक्शन 120-बी/121 आरपीसी, 21/21 यूएलए (पी) एक्ट, 7/25 आर्म्स एक्ट, 4/5 विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। देर रात बम निरोधक दस्ते भी ग्रेनेड को निष्क्रिय करने के लिए पहुंच गया था। 

'माय नेशन' को भरोसेमंद सूत्रों से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए शख्स को ये ग्रेनेड दिल्ली में किसी दूसरे व्यक्ति तक पहुंचाने थे। राजधानी में 15 अगस्त पर या उससे पहले आतंकी हमला करने की साजिश थी। हालांकि सुरक्षा एजेंसियों की ओर से समय पर की गई कार्रवाई से राजधानी में एक बड़े हमले को टाल दिया गया। 

फिलहाल वानी से अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। सूत्रों के अनुसार, उसने कई खुलासे किए हैं। इस मामले में जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियों भी हो सकती हैं।

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण