ओवैसी के बिगड़े बोल, 'उन्हें मुसलमान बना दूंगा जिन्होंने...'

Published : Aug 06, 2018, 12:22 PM IST
ओवैसी के बिगड़े बोल, 'उन्हें मुसलमान बना दूंगा जिन्होंने...'

सार

एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने उन लोगों पर निशाना साधा, जिन्होंने कथित तौर गुरुग्राम में एक मुस्लिम युवक की दाढ़ी जबरन कटवा दी थी

हरियाणा के गुरुग्राम में एक मुस्लिम युवक की जबरन दाढ़ी काटने के मामले में एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने विवादित बयान दिया है। ओवैसी ने कहा, 'जिन्होंने ये सब किया है, मैं उनसे और उनके पिता से कहना चाहता हूं कि यदि तुम हमारे गले भी काट दोगे तब भी हम मुस्लिम ही रहेंगे। हां, हम तुम्हें जरूर मुस्लिम बना देंगे और तुम्हें ही दाढ़ी रखने पर मजबूर कर देंगे।'

"

हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गले मिलने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, अगर मैं पीएम मोदी से हाथ भी मिला लूं तो मेरे खिलाफ फतवा जारी कर दिया जाएगा। लेकिन कांग्रेस के किसी भी नेता ने राहुल गांधी के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला। 

हरियाणा के गुरुग्राम में दो अगस्त को एक मुस्लिम युवक की दाढ़ी जबरन काटने और उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया था। आरोप है कि इस मामले में पुलिस भी पहले मामला दर्ज करने में आनाकानी करती रही। बहरहाल, मुकदमा दर्ज होने के बाद  3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना गुरुग्राम के सेक्टर 37 की हैं। यहां जफरुद्दीन नाम के एक युवक को कुछ लोगों ने पकड़ लिया और उसके साथ बदसलूकी की। बाद में कथित तौर पर कुछ युवक उसे एक नाई की दुकान में ले गए और जफरुद्दीन की दाढ़ी कटवा दी। पीड़ित के मुताबिक, नाई ने उसकी दाढ़ी काटने से मना कर दिया। लेकिन आरोप युवकों ने जफरुद्दीन को सीट से बांध दिया और फिर नाई से जबरदस्ती उसकी दाढ़ी कटवा दी। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। जफरूद्दीन की दाढ़ी काटने के मामले में पुलिस ने गौरव, नितिन नाम के दो आरोपियों और नाई को गिरफ्तार किया है। 
 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली