टेरर फंडिंग मामले में हिज़्बुल मुजाहिदीन सरगना सलाहुदीन का दूसरा बेटा गिरफ्तार

Gursimran Singh |  
Published : Sep 09, 2018, 12:44 AM IST
टेरर फंडिंग मामले में हिज़्बुल मुजाहिदीन सरगना सलाहुदीन का दूसरा बेटा गिरफ्तार

सार

अल सुबह श्रीनगर के रामबाग स्थित घर पर मारा छापा, राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पिछले वर्ष पहले बेटे सैयद शाहिद को मनी लांड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है।

वर्ष 2011 के टेरर फंडिंग मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बृहस्पतिवार सुबह कुख्यात आतंकी और हिजबुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाहुदीन के बेटे को गिरफ्तार कर लिया। एनआईए की टीम ने तड़के सुबह 3-4 बजे के बीच सैयद शकील अहमद के श्रीनगर के रामबाग इलाके में स्थित घर में छापा मारने के बाद उसे गिरफ्तार किया। 

सूत्रों ने माय नेशन को बताया की एनआईए की टीम ने अलसुबह शकील के घर की खोजबीन शुरू कर दी। कुछ देर के बाद एनआईए की टीम शकील को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सैयद शकील को संयुक्त पूछताछ केंद्र हुमहामा में ले जाया गया है, जहां केंद्रीय एजेंसी उससे आगे की पूछताछ करेगी। शकील को दिल्ली ले जाया जा सकता है।

वह सैयद सलाहुदीन का दूसरा बेटा है, जिसे एनआईए ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले, जांच एजेंसी ने पिछले वर्ष सैयद शाहिद को मनी लांड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था। वह इस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।

 स्थानीय लोगों ने बताया कि शकील पिछले 30 वर्ष से सीनियर लैब टेक्नीशियन के तौर पर सरकारी अस्पताल (शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस) सौरा में काम कर रहा था।

उधर, पुलिस ने कश्मीर घाटी में हिजबुल के मुखिया रियाज नायकू के पिता को हिरासत में लिया है। उनसे अज्ञात जगह पूछताछ की जा रही है।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली