घाटी में खत्म हो रहा है आतंक: जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने अब तक किया 200 आतंकियों का सफाया

By Team MyNation  |  First Published Nov 3, 2020, 7:17 AM IST

जानकारी के मुताबिक अब तक सबसे ज्यादा एनकाउंटर दक्षिण कश्मीर में हुए हैं और यहां अकेले 138 एनकाउंटर हुए हैं जबकि राज्य के शोपियां और पुलवामा जिले में  98 एनकाउंटर हुए हैं। इन इलाकों को आतंकियों का गढ़ माना जाता था।

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ रखा है और अब तक सुरक्षा बलों ने 2 सौ से ज्यादा आतंकियों का खात्मा कर दिया है। इस आतंकियों में कई आतंकी सरगना और कुख्यात आतंकी भी हैं। जिन्हें सुरक्षा बलों ने मौत के घाट कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मौत के घाट उतारा है। वहीं सबसे ज्यादा आतंकी पुलवामा और शोपियां जिले में मार गिराए हैं।

जानकारी के मुताबिक अब तक सबसे ज्यादा एनकाउंटर दक्षिण कश्मीर में हुए हैं और यहां अकेले 138 एनकाउंटर हुए हैं जबकि राज्य के शोपियां और पुलवामा जिले में  98 एनकाउंटर हुए हैं। इन इलाकों को आतंकियों का गढ़ माना जाता था। लेकिन सुरक्षा बलों ने आतंकियों को खत्म कर लोगों को बड़ी  राहत दी है। राज्य में पिछले साल अगस्त से शांति छाई हुई है और इसको देखते हुए आतंकी बौखला गए हैं और वह अपने आका  पाकिस्तान और वहां पर बैठे आतंकी सरगनाओं के इशारे पर आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं।

लेकिन सुरक्षा बलों की मुस्तैदी के कारण अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सके हैं। वहीं अभी तक जम्मू-कश्मीर सुरक्षा बलों ने तकरीबन 200 आतंकियों को मौत के  घाट उतारा है। सुरक्षा बलों से मिले आंकड़े सिर्फ अक्टूबर महीने तक के हैं जबकि पिछले साल सुरक्षा बलों ने 159 आतंकी मार गिराए थे। वहीं इस साल जून में सीआरपीएफ, सेना और पुलिस के संयुक्त टीम ने सबसे ज्यादा 49 आतंकी मार गिराए हैं। इसके साथ ही सुरक्षा बल कई युवाओं को आतंक की राह से वापस लेकर आए हैं। क्योंकि शोपियां और पुलवामा में आतंकी संगठन सबसे ज्यादा युवाओं को बरगला कर आतंकी बनाने का काम करते हैं।

वहीं जो जानकारी सामने आ रही है। उसके मुताबिक अब तक सबसे ज्यादा हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी मारे गए हैं वहीं पाक समर्थित इस आतंकी संगठन के 72 आंतकियों को मार गिराया है जबकि लश्कर-ए-तैयबा के 59 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में मार गिराया है। असल में राज्य में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ रखा है और इसमें बड़े संगठनों की टॉप लीडरशिप का सफाया किया गया है।

click me!