यूएई से गिरफ्तार आतंकी निसार अहमद भेजा गया एनआईए की रिमांड पर

By Gopal KFirst Published Apr 3, 2019, 4:08 PM IST
Highlights


2017 में कश्मीर के लेथपोरा में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी निसार अहमद तांत्रे को पटियाला हाउस कोर्ट ने एनआईए रिमांड पर भेज दिया है। 

नई दिल्ली: निसार अहमद तांत्रे को एनआईए की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद जम्मू-कश्मीर की एनआईए कोर्ट में 4 अप्रैल को पेश किया जाएगा। एनआईए ने तांत्रे को संयुक्त अरब अमीरात से गिरफ्तार किया है। 

निसार 1 फरवरी 2019 को यूएई भाग गया था। वह सीआरपीएफ कैंप पर हुए उस हमले का आरोपी है जिसमें 5 जवान शहीद हो गए थे। हालांकि इस हमले में तीन हमलावर भी मारे गए थे। निसार तांत्रे जैश के दक्षिणी कश्मीर का डिविजनल कमांडर नूर तांत्रे का भाई है। 

लेथपोरा मामले में ही पुलवामा के अवंतीपुरा निवासी फैयाज अहमद मैग्रे को फरवरी में गिरफ्तार किया जा चुका है। हमले में जिन तीन आतंकियों को मार गिराया गया तह, उनकी पहचान त्राल निवासी फरदीन अहमद खांडे, पुलवामा के द्रुबग्राम में रहने वाले मंजूर बाबा और पाकिस्तान आतंकी अब्दुल शकूर के तौर पर की गई थी। शकूर पाक के कब्जे वाले कश्मीर के रावलकोट का रहने वाला था। फैयाज जैश का सक्रिय सदस्य था। उसी ने हमले में शामिल आतंकियों को छिपने का ठिकाना, हथियार और खुफिया जानकारियां उपलब्ध कराई।

एनआईए ही लेथपोरा हमले की जांच कर रही है। पटियाला हाउस कोर्ट के एनआईए कोर्ट के स्पेशल कोर्ट ने निसार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। माना जाता हैं कि नूर तांत्रे ने घाटी में जैश को पैर जमाने मे सहायता की। जिसे दिसंबर 2017 में उसे एक मुठभेड़ में मार गिराया गया था। 

पिछले कुछ दिनों में यूएई ने कई ऐसे भगोड़ों को गिरफ्तार करके भारत को सौंपा है, जो कि भागकर वहां शरण लिए हुए थे। इसमें कई आतंकवादी भी शामिल है। 

यूएई अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे के मामले में बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल, मामले में कथित दलाल दीपक तलवार के अलावा सीरियाई आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के समर्थकों, इंडियन मुजाहिदीन के सदस्य अब्दुल वाहिद सिद्दिबापा और 1993 मुंबई ब्लास्ट के आरोपी फारुख टकला जैसे आतंकवादियों को भारत सरकार को सौप चुका है। 

click me!