आतंकवादियों के निशाने पर आरएसएस और उसकी शाखाएं

By Team MyNation  |  First Published Nov 18, 2018, 3:58 PM IST

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक गैरराजनीतिक संगठन है। लेकिन देश के प्रति इसकी प्रतिबद्धता इसी से स्पष्ट हो जाती है कि देश विरोधी आतंकवादी इसके नेताओं और उसकी प्रतिदिन लगने वाली शाखाओं को निशाना बनाना चाहते हैं। खुफिया विभाग ने यह अलर्ट जारी किया है। 

पंजाब में घुसे आतंकवादी  आरएसएस के कार्यालयों, उसके वरिष्ठ अधिकारियों और शाखाओं पर हमला कर सकते हैं। खुफिया एजेंसियों ने दो दिन पहले अलर्ट जारी करके कहा कि आरएसएस की शाखाओं पर आतंकियों की नज़र है। 

खुफिया एजेंसियों ने आशंका जताई थी कि संघ के आला नेताओं को या फिर जहां पर संघ की गतिविधियां हो रही होती हैं, उन जगहों को आतंकी अपना निशाना बना सकते हैं। इसके अलावा पंजाब में राजनीतिक दलों की रैलियों के दौरान भी आतंकी हमला होने का भी खतरा जताया गया है।

अमृतसर के राजासांसी में रविवार को निरंकारियों की एक सभा में ग्रेनेड हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। चश्मदीदों के मुताबिक  अधिवाला गांव में निरंकारियों की एक धार्मिक सभा में मोटरसाइकिल पर आए अज्ञात लोगों ने ग्रेनेड फेंका। 
 हाल ही में पंजाब पुलिस की खुफिया इकाई ने कहा था कि राज्य में जैश-ए-मोहम्मद के 6-7 आतंकवादी पंजाब में घुस चुके हैं।  ये फिलहाल पंजाब के फिरोजपुर के आसपास हो सकते हैं।  जिसके बाद पूरे राज्य में हाई अलर्ट घोषित किया गया था और अब खबर आ रही है कि आरएसएस और उसकी शाखाएं आतंकवादियों के निशाने पर हैं। 

click me!